Samsung से लेकर Vivo तक Rs 30,000 के अन्दर आने वाले हैं ये हैं Best Buy स्मार्टफोन्स
भारत में कई स्मार्टफोन्स Rs 30000 के अंदर की प्राइज रेंज में आते हैं जो अच्छी स्पेसिफिकेशन्स बैटरी और कैमरा ऑफर करते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sun, 02 Jun 2019 03:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन बाजार अलग-अलग प्राइज रेंज में स्मार्टफोन ऑफर करता है। इतने स्मार्टफोन की रेंज में अपने लिए सही स्मार्टफोन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हर साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा होने के कारण मिड-रेंज और प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की मांग ज्यादा बढ़ी है। Rs 25000 और Rs 30000 के प्राइज सेगमेंट के फोन्स सही रेंज में अच्छी स्पेसिफिकेशन्स ऑफर कर रहे हैं।
भारत में कई स्मार्टफोन्स Rs 30000 के अंदर की प्राइज रेंज में आते हैं, जो अच्छी स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी और कैमरा ऑफर करते हैं। इसमें से कुछ फोन Samsung, Asus, Xiaomi, Oppo, और Vivo के हैं, जो अच्छी ऑफरिंग है। जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में:Nokia 8.1: Nokia 8.1 में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2244 पिक्सल है। फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।
Nokia 8.1 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
कैमरा और बैटरी: Nokia 8.1 ड्यूल रियर कैमरा Zeiss के लेंस के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल 1.4-micron पिक्सल के साथ दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 8.1 को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung के इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।Samsung Galaxy A70: हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A70 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2400x1080 पिक्सल दिया गया है। फोन में Infinity-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। Samsung Galaxy A70 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy A70 में 6GB रैम और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित OneUI पर काम करता है।
कैमरे फीचर्स की बात करें तो Galaxy A70 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। बैक में आपको एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A70 में 4500mAh की बैटरी 25W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Asus ZenFone 5Z: फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन के फ्रंट और रियर में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया हुआ है। फोन की बॉडी एल्युमिनियम की बनी है। Asus ZenFone 5Z में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है। फोन में हाई ग्राफिक्स गेम के लिए क्वालकॉम एड्रिनो 630 का ग्राफिक्स दिया है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो आपको 64, 128 और 256 जीबी के तीन वैरिएंट मिलते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स: फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 इमेज सेंसर लगा है, जिसका अपर्चर F1.8। प्राइमरी कैमरे में 24एमएम का लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। फ्रंट कैमरे में 24एमएम का लेंस लगा है। इसमें ऑटो नाइट एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के रियर कैमरे से आप 4K UHD क्वालिटी में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से वीडियो शूट कर सकते हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Vivo V15 Pro: Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। Vivo V15 Pro को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में मशीन लर्निंग का बेहतर तालमेल दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो फनटच ओएस पर आधारित है।
Samsung Galaxy A70 के सबसे बड़े कम्पीटिटर Vivo V15 Pro को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल के कैमरे से 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ तस्वीरे खींच सकते हैं। इसके अलावा इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले के पीछे मौजूद है। फोन में फेस अनलॉकिंग में 0.55 सेकेंड का समय लगता है। Vivo V15 Pro को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है।Oppo R17 Pro: यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्पले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन एमोलेड है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।Oppo A7 को नई कीमत पर खरीदने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। Amazon पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी के हिसाब से इस फोन को काफी बेहतर किया गया है। इसके रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अर्पचर f/1.5-2.4 है। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर f/2.6 है और तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। इसके अलावा इसका रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। यूजर्स को सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। Oppo R17 Pro को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह सुपर VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसकी मदद से केवल 10 मिनट में फोन को 40 फीसद चार्ज किया जा सकता है।यह भी पढ़ें:WWDC 2019: जून 3 को Apple डेवलपर इवेंट में हो सकती है ये घोषणाएंICC World Cup: Airtel Cricket Bonanza Contest के साथ शानदार Prizes जीतने का मौकाGoogle ने Huawei Mate 20 Pro को अपने Android Q Beta Program में किया शामिललोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप