सितंबर के आखिरी हफ्ते में vivo से लेकर Lava तक, लॉन्च हुए 5 नए फोन; आपके बजट में फिट होगा ये वाला Smartphone
Newly Launched Smartphone In September अक्टूबर की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां एक बार फिर नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। बीते महीने सितंबर में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। Lava Blaze Pro 5G से लेकर Itel P55 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार से कम रखी गई है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 07:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया महीना शुरू हो चुका है। इसी के साथ बीते महीने वीवो से लेकर मोटोरोला तक लगभग सभी कंपनियों ने भारतीय यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन पेश किए हैं।
अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में सितंबर के आखिर में लॉन्च हुए पांच नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स पर ही जानकारी दे रहे हैं-
Vivo Y56 5G (कीमत- 16999 )
वीवो ने अपने यूजर्स के लिए इस साल के शुरुआती महीने ही Vivo Y56 5G को लॉन्च किया है। हालांकि, 25 सितंबर को ही कंपनी ने यूजर्स के लिए Vivo Y56 5G का 4GB रैम वेरिएंट लॉन्च किया है।
- प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 700
- रैम और स्टोरेज-4GB/8GB रैम, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज
- डिस्प्ले-6.58-इंच फुल एचडी+
- कैमरा-50MP+2MP, 16MP फ्रंट
- बैटरी-5,000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
Itel P55 और Itel S23+ (Itel P55 शुरुआती कीमत- 6749 , Itel S23+ शुरुआती कीमत- 13999)
Itel ने भारतीय यूजर्स के लिए हाल ही में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने यूजर्स के लिए Itel P55 और itel S23+ लॉन्च किया है।
Itel P55
- प्रोसेसर-मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080
- रैम और स्टोरेज-6GB+6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज
- डिस्प्ले- 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले
- कैमरा- 50MP प्राइमरी और 8MP फ्रंट
- बैटरी-5000mAh
Itel S23+
- प्रोसेसर- T616 octa core प्रोसेसर
- रैम और स्टोरेज- 8GB+8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज
- डिस्प्ले- 6.78 FHD+ डिस्प्ले
- कैमरा- 50MP प्राइमरी और 32MP फ्रंट
- बैटरी-5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
Lava Blaze Pro 5G(कीमत- 12499 )
लावा ने भारतीय यूजर्स के लिए Lava Blaze Pro 5G सितंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन का 8GB+8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है।- प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020
- रैम और स्टोरेज-(8GB+8GB) रैम और 128GB स्टोरेज
- डिस्प्ले-6.78 IPS LCD FHD+ डिस्प्ले
- कैमरा-50MP प्राइमरी और 8MP फ्रंट
- बैटरी- 5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
moto e13 (कीमत- 6749 )
मोटोरोला ने भारतीय यूजर्स के लिए moto e13 एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया है।- प्रोसेसर-Unisoc T606
- रैम और स्टोरेज- 2GB, 4GB, 8GB RAM और 64GB, 128GB स्टोरेज
- डिस्प्ले-6.5 इंच HD+
- कैमरा-13MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी-5000 mAh