Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Smart TV Tips: नया टीवी खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, तो दिमाग में फिट कर लें ये जरूरी बातें

टीवी हमारे घर के लुक को और बेहतर बना देता है। ऐसे में आप अपने लिए एक बेस्ट टीवी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और कन्फ्यूज है कि सही डिवाइस कैसे चुनें तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए एक पूरी गाइड लाए हैं। इसमें टीवी के स्क्रीन से लेकर रिजॉल्यूशन और साउंड क्वालिटी तक सबकी बात की गई है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 10 Jul 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
TV Buying Guide: टीवी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भले ही मोबाइल के जमाने में लोग टीवी का इस्तेमाल कम करते हैं, लेकिन ये हमारे घर की खुबसूरती में चार चांद लगा देता है। ये मनोरंजन के साथ-साथ आपके लिविंग रूम को बेहतरीन दिखाने में भी मदद करते हैं। बीते कुछ सालों में स्मार्ट टीवी ने मार्केट में दबदबा बना लिया है और ज्यादातर लोग इसकी तरफ शिफ्ट कर रहे हैं।

इसका सबसे बड़ा कारण है कि स्मार्ट टीवी आपको टेलीविजन चैनल के अलावा, स्ट्रीमिंग सेवाओं, गेमिंग ऑप्शन और इंटरैक्टिव सुविधाएं भी देते हैं। मगर अब सवाल उठता है कि अपने लिए सही टीवी खरीदें कैसे? ? यहां हम आपकी मदद कर सकते हैं, क्योंकि हम आपके लिए पूरी बाइंग गाइड लाए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ब्रांड और बजट

  • अगर आप एक अच्छा टीवी चाहते हैं को सही ब्रांड को चुनना जरूरी है। कई ऐसे ब्रांड्स है , जो सस्ते और अच्छे टीवी लाते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं।
  • स्मार्ट टीवी की कीमत स्क्रीन के आकार, डिस्प्ले तकनीक और सुविधाओं जैसे कारकों के आधार पर अलग-अलग होती है।
  • जरूरी है कि आप अपना बजट निर्धारित करें और अपने पैसे का सबसे अच्छा मूल्य पाने के लिए अपने लिए सबसे जरूरी सुविधाओं को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें - Moto G85 5G Launch: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला मोटोरोला फोन हुआ लॉन्च, चेक करें दाम

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और स्क्रीन साइड

डिस्प्ले 

ये एक अलग पहलू है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। डिस्प्ले तकनीक की बात करें तो स्मार्ट टीवी अलग-अलग डिस्प्ले तकनीकों में आते हैं। इनके अपने फायदे और नुकसान होते हैं।

  • LED- स्मार्ट टीवी में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ये किफायती होते है और अच्छे कंट्रास्ट लेवल के साथ अच्छी पिक्चर क्वालिटी देते हैं।
  • OLED- इस डिस्प्ले के साथ आने वाले टीवी गहरे रंग, सही व्यूइंग एंगल और जीवंत रंगों के साथ मिलकर बेहतर पिक्चर क्वालिटी का दावा करते हैं। हालांकि, वे अधिक महंगे होते हैं और समय के साथ बर्न-इन की समस्या लाते हैं।
  • QLED- QLED टीवी LED और OLED के बीच संतुलन लाते हैं, जो एलईडी की तुलना में जीवंत रंग और बेहतर कंट्रास्ट देते हैं।

स्क्रीन साइज

  • वैसे तो टीवी कई स्क्रीन साइज में आती है, लेकिन इसका सही आकार निर्धारित करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।
  • आइडियल स्क्रीन साइज आपकी देखने की दूरी और कमरे के आकार पर निर्भर करता है।
  • विशेषज्ञ आमतौर पर देखने की दूरी से 1.5 से 2.5 गुना बड़ा स्क्रीन साइज वाली टीवी का सजेशन देते हैं।
  • छोटे कमरों के लिए, 43-इंच से 55-इंच का टीवी काफी होता है, जबकि बड़ी जगहों पर 65-इंच या 75-इंच के टीवी भी रखे जा सकते हैं।

रिजॉल्यूशन और HDR

रिजॉल्यूशन

  • किसी टीवी का रिजॉल्यूशन स्क्रीन पर दिखाई देने वाले पिक्सेल की संख्या को संदर्भित करता है, जो पिक्चर की क्वालिटी को निर्धारित करता है। उच्च रिजॉल्यूशन का मतलब है कि आप शार्प और अधिक बड़े पिक्चर देख सकते हैं।
  • बता दें कि इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए फुल एचडी (1080p), अल्ट्रा एचडी (4K), या यहां तक ​​कि 8K जैसे विकल्प मिलते हैं।

HDR

  • हाई डायनेमिक रेंज (HDR) की मदद से आपको रंगो की सही सीरीज और बेहतर कंट्रास्ट की सुविधा के साथ टॉप क्वालिटी पिक्चर दिखाई देता है।
  • HDR बेहतर होने से आपके द्वारा देखे जाने वाले कंटेंट अधिक वास्तविक लगता है। है। यानी कि जब आप टीवी चुनें तो HDR10, HDR10+, या डॉल्बी विजन जैसे HDR फॉर्मेट को चुनें।

स्मार्ट फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम

  • स्मार्ट टीवी, स्मार्ट इसी कारण कहे जाते हैं क्योंकि ये अलग-अलग स्मार्ट फीचर होते हैं , जो इन्हें आम टीवी से अलग बनाते हैं। टीवी को चुनते समय ध्यान रखें की इसमें सभी ऐप्स की उपलब्धा और स्मार्ट होम डिवाइस से कम्पेटिबिलिटी हो।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो टीवी में कई ऑपरेटिंग सिस्टम आते हैं, जो यूनिक यूजर इंटरफेस और ऐप सलेक्शन की सुविधा देते हैं है।
  • इसमें Android TV, webOS, Tizen और Roku TV जैसे लोकप्रिय विकल्प शामिल हैं।

कनेक्टिविटी और पोर्ट

  • स्मार्ट टीवी में स्ट्रीमिंग स्टिक, गेमिंग कंसोल और केबल बॉक्स जैसे डिवाइस कनेक्ट करने के लिए पर्याप्त HDMI पोर्ट होने जरूरी हैं, ऐसे में आपको इसका ध्यान रखना चाहिए ।
  • इसके साथ ही बाहरी स्टोरेज डिवाइस कनेक्ट करने के लिए USB और साउंडबार कनेक्ट करने के लिए ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट जैसे पोर्ट भी जरूरी है।
  • अगर आप स्ट्रीमिंग सेवाओं और इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं तो टीवी में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी जरूरी है।
  • बता दें कि कुछ टीवी वायरलेस हेडफोन या स्पीकर कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ देते हैं। ऐसे में आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं।

साउंड क्वालिटी

  • ज्यादातर लोग इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए बाहरी साउंड सिस्टम पर निर्भर करते हैं, अगर आप टीवी की ऑडियो क्षमताओं का उपयोग करने की योजना बनाते हैं, तो बिल्ट-इन स्पीकर वाले डिवाइस को लेने का विचार करें ।
  • इसके अलावा ज्यादा सिनैमेटिक साउंडस्केप के लिए आप डॉल्बी एटमॉस जैसी सुविधाओं वाली टीवी ले सकते हैं।
  • स्मार्ट टीवी में अक्सर वॉयस कंट्रोल, वीडियो कॉल के लिए बिल्ट-इन कैमरा और मोशन कंट्रोल के साथ आती है। इसका भी खास ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy Unpacked July 2024 Launch: सैमसंग इवेंट में नए प्रोडक्ट्स को लेकर होगा आज एलान, ऐसे देखें लाइव