फोन में मौजूद ये App खा रहा आधे से ज्यादा बैटरी, हर दूसरा Smartphone यूजर कर रहा इस्तेमाल
क्या आप यकीन कर सकते हैं कि फोन में मौजूद कुछ ऐप्स की वजह से फोन की बैटरी जल्दी डाउन होती है। जी हां यह स्मार्टफोन यूजर के लिए अलग-अलग हो सकता है। आपके फोन में कौन-से ऐप्स की वजह से बैटरी जल्दी डेड हो रही है यह आप खुद चेक कर सकते हैं। एंड्रॉइड फोन की बैटरी सेटिंग में ऐप्स लिस्ट चेक की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन के ज्यादातर घंटों होता है। जाहिर है फोन के लगातार इस्तेमाल से डिवाइस की बैटरी भी डाउन होगी।
क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कुछ स्थितियों में फोन की बैटरी जल्दी डाउन होने की वजह फोन में मौजूद ऐप्स हो सकते हैं। दरअसल, हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो डिवाइस की बैटरी सबसे ज्यादा खाते हैं।फोन में कौन-से ऐसे ऐप्स हैं, जो डिवाइस की बैटरी जल्दी डाउन कर रहे हैं, इसे फोन में ही चेक किया जा सकता है। जी हां, हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन की बैटरी सेटिंग में ऐप्स की लिस्ट को चेक कर सकता है।
कौन-से ऐप्स की वजह से जल्दी डाउन होती है बैटरी
आपके फोन में कौन-से ऐप्स की वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है, इसे ऐसे चेक किया जा सकता है-
- सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर आना होगा।
- अब स्क्रॉल डाउन कर Battey ऑप्शन पर आना होगा।
- इस ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही स्क्रीन पर बैटरी चलने का टाइम देखा जा सकता है।
- स्क्रॉल डाउन करने पर Battery Usage की जानकारी नजर आती है।
- यहां फोन में कुछ ऐप्स की लिस्ट नजर आती है।
- इस लिस्ट में वॉट्सऐप, गूगल, जीमेल, मीशो, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, क्रोम जैसे नाम नजर आएंगे।
बता दें, यह लिस्ट हर स्मार्टफोन यूजर के लिए अलग होती है। यह लिस्ट फोन ऐप्स इस्तेमाल करने से जुड़ी होती है।
ऐसे में हर यूजर अपने फोन में अलग-अलग ऐप्स का अलग-अलग समय तक इस्तेमाल करता है। बैटरी इस्तेमाल होने के यह डेटा प्रतिशत में नजर आता है।ये भी पढ़ेंः Smartphone Tips: मुसीबत में फंसने पर काम आएंगी फोन की ये दो बैटरी सेटिंग, जानें कब किस फीचर का करें इस्तेमाल