Smartphone की बैटरी को लेकर आपके मन में भी तो नहीं गलतफहमी? हकीकत नहीं, केवल मिथ हैं ये बातें
Smartphone Battery Myths स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर बहुत से यूजर्स कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं। हालांकि स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें केवल और केवल मिथ होती हैं जिनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं होता। (फोटो- फ्रीपिक)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 11 Apr 2023 03:42 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Smartphone की बैटरी हर यूजर के लिए मायने रखती है। यही वहज है कि हर यूजर स्मार्टफोन की बैटरी की खास देखभाल के लिए तमाम तरह की बातें फॉलो करता है।
हालांकि, कई बार यूजर स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़ी ऐसी टिप्स को फॉलो कर रहा होता है, जिनका हकीकत से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं होता। यानी बैटरी से जुड़े कुछ बातें केवल और केवल मिथ होती हैं। इस आर्टिकल में आपको स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को बताने जा रहे हैं-
स्मार्टफोन की बैटरी रात भर चार्ज करना
स्मार्टफोन को दिन में चार्ज करना थोड़ा मुश्किल काम है, क्योंकि दिन में अधिकतर समय यूजर को फोन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हर यूजर रात में सोने के दौरान डिवाइस को चार्जिंग पर लगा देता है।हालांकि, बहुत ये यूजर्स इसे बैटरी के लिए खतरनाक मानते हैं, जबकि यह एक मिथ भर होता है। स्मार्टफोन में एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से बैटरी फुल चार्ज होने के बाद चार्ज होना खुद-ब-खुद बंद हो जाती है।
पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल
बहुत से यूजर्स पब्लिक चार्जिंग पोर्ट को एक बड़ी सुविधा मान इसका पूरा लाभ उठाते हैं। सफर के दौरान या कैफे में इस तरह की सुविधा का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी सेफ नहीं माना जा सकता है। यह सुविधा तो है, लेकिन आपकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारियों को एक बड़ा नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि हैकर्स आजकल एडवांस तरीकों से यूजर्स को निशाना बनाते हैं।