Smartphone की बैटरी को लेकर कहीं आप तो नहीं करते ये काम, ऐसी लापरवाहियों की वजह से ही होता है नुकसान
Smartphone का इस्तेमाल तो हर दूसरा यूजर कर रहा है लेकिन बैटरी से जुड़ी कुछ बातों शायद ही कोई यूजर रखता है। फोन को ओवरचार्ज करना गलत चार्जर का इस्तेमाल करना और बैटरी के टेम्प्रेचर का ध्यान न रखना जैसी आदतें ही बाद में एक बड़े नुकसान की वजह बनती हैं। फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए बैटरी की लाइफ पर ध्यान देना जरूरी है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 21 Aug 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं जो डिवाइस को चार्ज करने के लिए क्विक चार्जिंग का तरीका अपनाते हैं। यानी कि फोन की बैटरी खत्म होने पर दिन भर में कई-कई बार डिवाइस को चार्ज करते हैं।
अगर हां तो ऐसा करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है। एक स्मार्टफोन को चार्ज करने से लेकर बैटरी की लंबी लाइफ तक बहुत सी बातें मायने रखती हैं।
अगर आप फोन की बैटरी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो स्मार्टफोन का बेहतर और लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं।इस आर्टिकल में फोन की बैटरी और डिवाइस चार्जिंग को लेकर की कुछ जरूरी बातों को बताने जा रहे हैं-
फोन को चार्ज करने के दौरान कौन-सी गलतियां करते हैं हम
- फोन को चार्ज करने के लिए एक सस्ते चार्जर पर पैसा खर्च करना आपकी एक बड़ी भूल हो सकती है। ऐसा करने से डिवाइस की बैटरी जल्दी खराब होती है।
- कई बार यूजर फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर लगा रहने देते हैं। उनका मानना होता है कि ऐसा करने से कोई नुकसान नहीं, क्योंकि डिवाइस ओवरचार्जिंग के लिए ऑटो डिसेबल फीचर के साथ आते हैं। ऐसा न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे डिवाइस की बैटरी लाइफ शॉर्ट होती है।
- कुछ यूजर फोन चार्जिंग पर लगाए रखने के साथ इस्तेमाल भी करने लगते हैं। फोन को चार्ज करने के दौरान हेवी टास्क जैसे गेमिंग और वीडियो देखने से बचने की सलाह दी जाती है।
- फोन को चार्जिंग के दौरान डिवाइस का केस न हटाना एक बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल फोन चार्जिंग और केस की वजह से गर्म होने लगता है। इसका सीधा असर फोन की बैटरी पर ही पड़ता है।
- फोन को दिनभर में चार्ज करने का समय कम ही मिल पाता है। ऐसे में यूजर फोन को रातभर चार्जिंग पर लगाए रखने की गलती करतें हैं। ऐसा करने से फोन की बैटरी पर असर पड़ता है।
फोन को चार्ज करने के लिए कौन-से टिप्स आएंगे काम
- फोन को चार्ज करने के दौरान एरोप्लेन मोड को एनेबल रखना
- फोन को चार्जिंग के दौरान बंद रखना
- फोन को चार्ज मोड पर एनेबल रख चार्ज करना
- फोन को चार्ज करने के लिए वॉल सॉकेट का इस्तेमाल करना
- फोन के लिए एक बढ़िया पावर बैंक खरीदना
- वायरलैस चार्जिंग के ऑप्शन पर न जाना
- फोन को चार्ज करने के लिए हाई-क्वालिटी केबल का इस्तेमाल करना
- फोन को चार्ज करने के लिए ऑरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना
फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए
- बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने के आदी होते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करने की सलाह दी जाती है। फोन को फुल चार्ज करना और 0 से चार्ज करना दोनों ही स्थिति बैटरी पर गलत असल डालती है।
- फोन को फुल चार्ज करने के बजाय 80-90 प्रतिशत तक चार्ज करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने के साथ ही डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
- फोन को नॉर्मल टेम्प्रेचर पर रख कर ही फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की वजह से बैटरी पर इसका गलत असर नहीं पड़ता है।
- फोन को चार्जिंग के दौरान नॉर्मल टेम्प्रेचर में रखा जाए तो डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिलती है।
फोन की कम बैटरी को लंबे समय तक कैसे चलाएं
- फोन का इस्तेमाल ऑटो और फुल ब्राइटनेस के बजाय कम लेवल पर ब्राइटनेस का इस्तेमाल करें।
- फोन को वाइब्रेशन मोड से हटा कर साइलेंट या रिंगिंग पर रखें।
- फोन पर वाईफाई, जीपीएस, डेटा, ब्लूटुथ, होटस्पॉट का इस्तेमाल न करें।
- फोन का इस्तेमाल डे की जगह डार्क मोड पर करें।
- फोन में बैटरी सेवर ऑप्शन को ऑन करें।
- फोन के कीबोर्ड साउंड और वाइब्रेशन को बंद कर दें।
- फोन से बैकग्राउंट ऐप्स को क्लीन करें।
- फोन का इस्तेमाल कम से कम करें।