Move to Jagran APP

दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 2: 10000 से 20000 रुपये में फेस्टिव सीजन पर खरीद के लिए बेस्ट विकल्प

10000 से 15000 और 15000 से 20000 रुपये का अगर आपका बजट है तो आपको कौन-से स्मार्टफोन का चयन करना चाहिए, इस पोस्ट में जानेंगे

By Sakshi Pandya Edited By: Updated: Thu, 08 Nov 2018 11:09 AM (IST)
Hero Image
दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 2: 10000 से 20000 रुपये में फेस्टिव सीजन पर खरीद के लिए बेस्ट विकल्प
नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। दिवाली स्पेशल पोस्ट में हम आपके लिए हर प्राइज रेंज में से टॉप 3 स्मार्टफोन्स सुन रहें हैं। इससे पहले पोस्ट में हमने आपको बताया की 10000 रुपये तक की रेंज में कौन-से ऐसे स्मार्टफोन्स से हैं जिन्हे खरीदना फायदे का सौदा रहेगा। अब 10000 से 15000 और 15000 से 20000 रुपये का अगर आपका बजट है तो आपको कौन-से स्मार्टफोन का चयन करना चाहिए, इस पोस्ट में जानेंगे।

10000 से 15000 रुपये की रेंज में फोन्स: इस रेंज में आजकल कंपनियां सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स लेकर आ रही हैं। इस रेंज के फोन्स की कीमत पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ बेहतर फीचर्स भी देते हैं। कम कीमत और अच्छे फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स के कॉम्बो के चलते ही शाओमी जैसी कंपनी ने कम समय में भारत में मजबूत पकड़ बना ली है। देखते हैं इस रेंज में कौन-से मोबाइल हमारी टॉप 3 लिस्ट में शामिल है:

Realme 2 Pro (कीमत- 13999 रुपये)

फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 और कलर ओस 5.2 यूजर इंटरफेस पर रन करता है। फोन तीन रैम वेरिएंट्स 4GB, 6GB और 8GB में आता है। 4GB और 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। जबकि, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन ड्यूल 4G और ड्यूल VoLTE को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो USB टाइप-A अडेप्टर को सपोर्ट करता है।

नोकिया 5.1 प्लस (कीमत- 10999 रुपये)

फोन में मिड साइज के 5.86 इंच फुल HD+ डिस्प्ले और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो P60 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8 GHz (गीगाहर्ट्ज) का टेट्रा-कोर A73 आर्किटेक्चर के साथ आता है। फोन 3GB रैम और एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। इसमें ड्यूल सिम कार्ड का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन, अगर आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप केवल एक सिम ही इस्तेमाल कर सकते हैं। Nokia 5.1 Plus के बैक में प्राइमरी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 13 MP का PDAF लेंस f/2 सेंसर के साथ दिया गया है। फोन में 5 MP का डेप्थ सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में 3060 mAh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है जो 5V/2A अडेप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 4G सपोर्ट करता है।

दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 1: 10000 रुपये तक के बजट में ये स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट

रेडमी नोट 5 प्रो (कीमत- 14999 रुपये)

इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है। Redmi Note 5 Pro दो वैरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज में आता है। फोन 4G सपोर्ट करता है।

15000 से 20000 रुपये की रेंज में फोन्स: इस रेंज में हाल ही में कुछ अच्छे फोन लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा अगर आप ओवरऑल सभी स्पेसिफिकेशन्स का सही तालमेल चाहते हैं तो इस रेंज के फोन्स सही विकल्प कहे जा सकते हैं। नोकिया ने भी इस रेंज में हाल ही में फोन पेश किया है।

नोकिया 6.1 प्लस (कीमत- 15999 रुपये)

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। Nokia 6.1 Plus क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 636 पर काम करता है। हीं, यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है। Nokia 6.1 Plus में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसमें ड्यूल-एलईडी फ्लैश भी दी गई है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे भी फोटोज काफी डिटेलिंग के साथ ली जा सकती हैं। फोन को पावर देने के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। इससे 20.5 घंटे तक का टॉकटाइम और 9 घंटे का वीडियो लूप टाइम मिलता है। इसमें 4G रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 4G सपोर्ट करता है।

ओप्पो F9 (कीमत- 18000 रुपये)

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2280x1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19.5:9 दिया गया है। फोन 12एनएम मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही कलर ओएस 5.2 स्किन यूजर इंटरफेस के साथ आता है। इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा f/1.85 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दिया गया है। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी VOOC फ्लैश चार्जिंग के साथ दिया गया है। फोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 4G सपोर्ट करता है।

दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 3: 20000 से लेकर 30000 रुपये से अधिक की रेंज में चुने ये स्मार्टफोन्स

Honor प्ले (कीमत- 19999 रुपये)

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 6.29 इंच का फुल व्यू फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन किरीन 970 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रोसेसर के साथ लैस है। फोन में मौजूद सीपीयू की स्पीड 4X2.36 गीगा हर्ट्ज और 4X1.8 गीगा हर्ट्ज है। इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। इसमें 3,750 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। 4G फोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है। ड्यूल सिम कार्ड में आप या तो दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में यूएसबी सी टाइप का चार्जर दिया गया है।

अगर आपका बजट इससे ज्यादा है तो हमारी अगली सीरीज के लिए इस स्पेस पर बने रहें।

यह भी पढ़ें:

कैमरा से लेकर गेमिंग तक के लिए ये हैं 12 सबसे दमदार स्मार्टफोन्स

Diwali 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स