Smartphone चार्जिंग के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो बैटरी को होगा भारी नुकसान
स्मार्टफोन के लिए बैटरी एक अहम हिस्सा होता है। कई बार हम चार्जिंग के वक्त कुछ ऐसी मिस्टेक्स कर रहे होते हैं। जो फोन के परफॉर्मेंस पर बुरा असर डालती हैं। ऐसे में ये गलतियां हमें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। यहां कुछ ऐसी मिस्टेक्स बताने वाले हैं जो आप नहीं करेंगे तो बैटरी लंबे समय तक आपका साथ देगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 19 Dec 2023 12:36 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन चार्ज करते वक्त हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं। जो बैटरी के परफॉर्मेंस पर असर डालती हैं और इसकी वजह कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ ऐसी मिस्टेक्स हैं, जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। हम यहां कुछ ऐसी मिस्टेक्स बताने वाले हैं। जो चार्जिंग के दौरान आपको नहीं करनी हैं।
1. किसी भी चार्जर का न करें उपयोग
कई बार होता है हम स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। जबकि ऐसा करने से बैटरी के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है और वह आगे चलकर हमें परेशानी में डाल देता है। इसकी वजह से ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम भी आती है। ऐसे में हमें फोन को उसके असली चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Motorola की भारतीय ग्राहकों को सौगात, सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन की खरीदारी अब करें नई कीमत के साथ
2. चार्जिंग के वक्त न करें यूज
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह चार्जिंग के समय ही फोन इस्तेमाल करते हैं और इसके कारण फोन बहुत गर्म होने लगता है। ऐसा करने से बैटरी सही तरीके से काम नहीं कर पाती है। बैटरी के परफॉर्मेंस को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमें फोन चार्जिंग के वक्त यूज नहीं करना चाहिए।