Move to Jagran APP
Featured story

Eye Comfort vs Dark Mode: फोन के डिस्प्ले पर सेकेंडों में बदलता है देखने का नजरिया, ऐसे काम करती हैं ये सेटिंग

Smartphone Display Setting Eye Comfort vs Dark Mode क्या फोन की क्विक सेटिंग में आपने डार्क मोड और आई कम्फर्ट मोड जैसे ऑप्शन पाए हैं? क्या आप इन मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर अभी तक नहीं कर रहे हैं तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के साथ इन सेटिंग को भी ऑन कर दीजिए। एंड्रॉइड फोन में ये दोनों ही सेटिंग स्मार्टफोन यूजर के बड़े काम की होती हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Wed, 27 Sep 2023 10:00 PM (IST)Updated: Wed, 27 Sep 2023 10:00 PM (IST)
फोन के डिस्प्ले पर सेकेंडों में बदलता है देखने का नजरिया, ऐसे काम करते हैं Eye Comfort और Dark Mode

नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या फोन की क्विक सेटिंग में आपने डार्क मोड और आई कम्फर्ट मोड जैसे ऑप्शन पाए हैं? क्या आप इन मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर अभी तक नहीं कर रहे हैं तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के साथ इन सेटिंग को भी ऑन कर दीजिए। एंड्रॉइड फोन में ये दोनों ही सेटिंग स्मार्टफोन यूजर के बड़े काम की होती हैं।

क्या है आई कम्फर्ट मोड सेटिंग

दरअसल, आई कम्फर्ट मोड के साथ फोन की ब्लू लाइट येलो लाइट में बदल जाती है। ऐसे में जैसे ही इस मोड को ऑन करते हैं तो फोन में व्यूइंग एक्सपीरियंस में अचानक एक बदलाव महसूस कर सकते हैं।

क्या है डार्क मोड सेटिंग

फोन में डार्क मोड सेटिंग भी आई कम्फर्ट मोड सेटिंग की तरह आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बदल देती है। जैसे ही फोन में यह सेटिंग इनेबल होती है, तेज और चमकदार स्क्रीन डार्क स्क्रीन में बदल जाती है।

ये भी पढ़ेंः 12GB Ram और 256GB स्टोरेज जैसी खूबियों के साथ आता है मोटोरोला का ये Smartphone, इन यूजर्स को लुभा सकता है फोन

दोनों ही सेटिंग में क्या है अंतर

दरअसल, इन दोनों ही सेटिंग का अलग-अलग काम है। आई कम्फर्ट मोड के साथ आपकी आंखों का ख्याल रखा जाता है। फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट ह्यूमन आई को नुकसान पहुंचाने का काम करती है। येलो लाइट आंखों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए डिस्प्ले पर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है।

डार्क मोड सेटिंग की बात करें तो इस मोड का इस्तेमाल करने से फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाया जा सकता है। हालांकि, इस मोड के साथ फोन में लंबे समय तक काम करते हैं तो आंखों को फोन की तेज डे लाइट ब्राइटनेस से भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

डिस्प्ले सेटिंग ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले फोन की Settings को ओपन करना होगा।
  • अब Display & brightness पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Eye Comfort और Dark Mode की सेटिंग नजर आती है।
  • दोनों ही सेटिंग के टोगल को इनेबल कर सकते हैं।

इसके अलावा, एंड्रॉइड फोन में डिस्प्ले से जुड़ी ये दोनों ही सेटिंग फोन की क्विक सेटिंग में मौजूद होती हैं।

Download


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.