Smartphone Hacked Signs: स्मार्टफोन हैक होने पर मिलते हैं ये संकेत, इन बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Smartphone Hacked Signs क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन हैक होने पर डिवाइस में कुछ संकेत मिलने लगते हैं। अगर आप इन संकेतों की ओर ध्यान नहीं देते हैं तो यह आपके लिए एक बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है। फोन में मालवेयर या स्पाईवेयर होने पर बैटरी ड्रेन होने लगती है। इतना ही नहीं फोन में डेटा की खपत बढ़ जाना भी फोन हैक होने का इशारा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप के जेहन में यह आता है कि कहीं आपके फोन को ट्रैक तो नहीं किया जा रहा।
अगर ऐसे ख्याल दिमाग में आ रहे हैं तो यह जाना जा सकता है कि आपका फोन हैक्ड है या नहीं। फोन में कुछ संकेत मिले तो यह हैकिंग की ओर इशारा हो सकते हैं। आइए जानते हैं ये कौन-से संकेत हो सकते हैं-
फोन का ओवरहीट करना
चार्जिंग के दौरान फोन का गर्म होना मामूली बात है। इसके अलावा, कई बार फोन का हेवी टास्क के साथ ज्यादा इस्तेमाल भी डिवाइस को ओवरहीट करता है।लेकिन, अगर आपका फोन बिना इस्तेमाल के भी बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो यह डिवाइस हैक होने का संकेत हो सकता है।
बैटरी तेजी से कम होना
फोन को नॉर्मल इस्तेमाल के साथ लगभग 24 घंटे तक चलाया जा सकता है। हालांकि, डिवाइस को लेकर बैटरी की परेशानी आ रही है, बैटरी तेजी से कम हो जाती है तो यह नए डिवाइस के लिए सही संकेत नहीं माने जाते।
यह मालवेयर या स्पाईवेयर होने के ओर इशारा करता है।