दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 3: 20000 से लेकर 30000 रुपये से अधिक की रेंज में चुने ये स्मार्टफोन्स
अगर आप मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।
By Sakshi Pandya Edited By: Updated: Sun, 28 Oct 2018 01:12 PM (IST)
नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। दिवाली स्मार्टफोन सीरीज की यह हमारी आखिरी कड़ी है। अब तक हमने फीचर फोन से लेकर 20000 रुपये तक के टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बताया। अब जानते हैं 20000 रुपये से ऊपर के स्मार्टफोन्स के बारे में। अगर आप मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।
20000 से 30000 रुपये की रेंज में फोन्स: इस प्राइज रेंज को मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट भी कहा जाता है। इस रेंज में बेहतर कैमरा, प्रोसेसर समेत डिटेल्स पर अधिक ध्यान दिया जाता है। ऐस में अगर आपकी स्मार्टफोन को लेकर कोई खास जरुरत है तो इस रेंज में बेहतर विकल्प मिल सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A7 (कीमत- 23990 रुपये)इस फोन का पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स सेंसर है जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और फिक्सड फोक्स के साथ 5 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। इसमें एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोक्स, एआर इमोजी और प्रो लाइटनिंग मोड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। यह 4G फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही यह सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स पर आधारित एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7885 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 1: 10000 रुपये तक के बजट में ये स्मार्टफोन्स हैं बेस्टवीवो V9 प्रो (कीमत- 23999 रुपये)
इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2280x1080 है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। डिस्प्ले में नॉच फीचर दिया गया है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। इसमें स्नैपड्रैगनल 660 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4G VoLTE ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है। फोन में 3,260 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और फनटच ओएस पर काम करता है।आसुस जेनफोन 5Z: (कीमत 29999 रुपये)
यह क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रगन 845 के साथ आने वाले सबसे सस्ते फोन्स में से एक है। इसका बेस मॉडल 6GB रैम/64GB स्टोरेज का है। फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के मामले में फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP सोनी IMX363 सेंसर और 8MP 120 डिग्री सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। फ्रंट कैमरे में 24एमएम का लेंस लगा है। फोन में 3330 mAh की बैटरी दी गई है। एक चार्ज में फोन औसत यूसेज (कालिंग,मैसेजिंग) में दिन भर चल जाता है। फोन 4G सपोर्ट करता है।30000 रुपये और उससे अधिक:
इस प्राइज सेगमेंट के फोन प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं। अगर आपको गैजेट्स या स्मार्टफोन का शौक है तो आपको ये फोन्स पसंद आ सकते हैं। इसी के साथ गेमिंग से लेकर बेहतर कैमरा और वीडियो क्वालिटी के मामले में भी ये स्मार्टफोन्स बेहतर परफॉरमेंस देते हैं।
हॉनर 10 (कीमत- 32999 रुपये)इस फोन में 5.84 की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19:9 का है। कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का कलर सेंसर है, जबकि 24 मेगापिक्सल का मोनोक्रोमिक सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडीआर फीचर से लैस 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और ईएमयूआई 8.1 यूजर इंटरफेस पर रन करता है। इसमें किरीन 970 ओक्टाकोर एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। रैम की बात करें तो इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4G सपोर्ट करता है।
दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 2: 10000 से 20000 रुपये में फेस्टिव सीजन पर खरीद के लिए बेस्ट विकल्पसैमसंग S9 प्लस (कीमत- 57900 रुपये)
Galaxy S9 Plus में 6.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2960 × 1440 है। Galaxy S9 Plus एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Galaxy S9 Plus में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी S9 Plus में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल अपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेगा। फोन 4G सपोर्ट करता है।
आईफोन 8 प्लस (कीमत- 62449 रुपये)आईफोन 8 Plus में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 8 Plus का पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। फोन दो स्टोरेज वैरिएंट 64GB और 256GB में आता है। A11 बायोनिक चिप के साथ फोन में 3GB रैम दी गई है। iPhone 8 Plus में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों लगभग एक ही तरह के हैं। फोटोग्राफी के लिए iPhone X में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा f/2.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। ƒ/2.2 अपर्चर के साथ इसका फ्रंट कैमरा 7MP का है। फोन के पावर बैकअप के लिए 2691 mAh की बैटरी दी गई है। फोन 4G सपोर्ट करता है।हमारी हर प्राइज में टॉप 3 के सिलेक्शन की सीरीज के बाद हम उम्मीद करते हैं की इस दिवाली आपको नया स्मार्टफोन चुनने में आसानी होगी। इसी के साथ अगर आपको फोन नहीं भी खरीदना तो स्मार्टफोन बाजार, उसमें चल रही प्रतिस्पर्धा, लेटेस्ट फीचर्स से लेकर बेस्ट स्मार्टफोन तक का आपको बखूबी अंदाजा तो हो ही गया होगा।यह भी पढ़ें:कैमरा से लेकर गेमिंग तक के लिए ये हैं 12 सबसे दमदार स्मार्टफोन्सDiwali 2018: ये हैं इस साल लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स