स्टोरेज फुल हो गई तो कबाड़ हो जाएगा आपका Smartphone, बिना सोचे तुरंत करें ये काम
Smartphone Tips स्मार्टफोन में स्टोरेज फुल होना एक कॉमन परेशानी है। स्मार्टफोन में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए और टिप्स को फॉलो किया जाए तो फोन में स्पेस को खाली किया जा सकता है। (फोटो- जागरण फाइल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Fri, 26 May 2023 06:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हर यूजर की जरूरत होती है। यह डिवाइस यूजर के साथ दिन के अधिकतर घंटों रहता है। ऐसे में यूजर को अपने डिवाइस की जरूरत हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए होती है।
हर स्मार्टफोन यूजर को उसके डिवाइस में स्टोरेज फुल होने की परेशानी आती है। इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपके डिवाइस में बहुत हद तक स्पेस को खाली कर सकते हैं-
कैश डेटा को क्यों करना चाहिए डिलीट?
जब भी स्मार्टफोन यूजर किसी वेबसाइट या ऐप को पहली बार ओपन करता है तो वेबासाइट या ऐप से जुड़ा सारा डेटा डिवाइस में स्टोर हो जाता है।यह डेटा ही धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है कि स्मार्टफोन में स्टोरेज का एक बहुत बड़ा हिस्सा घिर जाता है। ये फाईल्स कैश डेटा होता है। सेटिंग में जाकर डेटा को क्लीन कर स्पेस खाली की जा सकती है।
गैलरी की फोटोज को कैसे करें क्लीन?
गैलरी में फोटोज और वीडियो भी डिवाइस की बहुत ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गैलरी में ऐसे बहुत से पिक्चर्स औऱ वीडियो होते हैं, जिनका कोई खास इस्तेमाल नहीं होता। इन पिक्चर्स और वीडियो को डिलीट कर स्पेस बचा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले गैलरी के इस डेटा का बैकअप रख लेना ही समझदारी है।