Move to Jagran APP

20 अप्रैल के बाद से खरीद पाएंगे स्मार्टफोन, ये हैं 15,000 रुपये से कम में आने वाले दमदार विकल्प

ऑनलाइन शॉपिंग शुरू होने के बाद सबसे पहले स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां 15000 रुपये से कम कीमत वाले हैंडसेट्स की जानकारी दे रहे हैं। फोटो साभार Redmi

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 19 Apr 2020 11:37 AM (IST)
20 अप्रैल के बाद से खरीद पाएंगे स्मार्टफोन, ये हैं 15,000 रुपये से कम में आने वाले दमदार विकल्प
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कुछ ही दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि यूजर्स को 20 अप्रैल के बाद से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने में छूट मिलने की उम्मीद है। Amazon और Flipkart के जरिए यूजर्स 20 अप्रैल के बाद से स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर और लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर पाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया था कि इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी। अगर ऐसा होता है तो जो यूजर्स नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे उनके लिए यह अच्छी खबर साबित हो सकती है। अगर आप भी ऐसे ही यूजर्स में से एक हैं और ऑनलाइन शॉपिंग शुरू होने के बाद सबसे पहले स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां 15,000 रुपये से कम कीमत वाले हैंडसेट्स की जानकारी दे रहे हैं।

Redmi Note 9 Pro: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। कंपनी इस फोन को सेल में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Mi Home, Mi Studio पर उपलब्ध कराती है। इसके फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Realme 6: इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। कंपनी इस फोन को सेल में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध करा सकती है। इसके फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy M30s: इस फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,856 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी के ई-स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Vivo Z1 Pro: इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। कंपनी इस फोन को सेल में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Vivo और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध करा सकती है। इसके फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

OPPO A5 2020: इस फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके दूसरे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस फोन को सेल में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट OPPO और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध करा सकती है। इसके फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां