कहीं जाने-अनजाने में आप तो नहीं कर रहे ये काम? Smartphone को पहुंच रहा नुकसान, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Smartphone Mistakes- स्मार्टफोन हर यूजर के लिए एक महंगा खर्चा होता है यानी इस डिवाइस को बार-बार नहीं खरीदा जा सकता है। ऐसे में कई बार यूजर ऐसी गलतियां कर रहा होता है जिसकी वजह से डिवाइस जल्दी खराब हो जाता है। (फोटो- Unsplash)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 07 May 2023 12:16 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है, लेकिन कुछ यूजर्स का डिवाइस बहुत जल्दी खराब हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ यूजर्स स्मार्टफोन को लेकर ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जो उनके डिवाइस को नुकसान पहुंचा रही होती हैं।
यही वजह है कि महंगा से महंगा स्मार्टफोन भी कुछ ही महीनों में जवाब दे देता है। स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ कॉमन बातों का ध्यान न रखा जाए तो डिवाइस के हैंग होने से लेकर बैटरी के ड्रेन होने तक अलग-अलग परेशानी आती है। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
फोन को समय पर अपडेट न करना
स्मार्टफोन में अपडेट इन्स्टॉल करने के लिए सिस्टम की ओर से नोटिफिकेशन भेजा जाता है। यह नोटिफिकेशन हर यूजर के फोन में मिलता है। हालांकि, कुछ स्मार्टफोन यूजर इस ऑप्शन पर टैप करने से बचते हैं। अपडेट को इन्स्टॉल करने का प्रॉसेस थोड़ा समय लेता है।ऐसे में कुछ यूजर इसे फालतू का काम मान अपडेट को नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं। पुराने सॉफ्टवेयर के साथ डिवाइस को कुछ दिन तो चला सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक डिवाइस नहीं चल सकता है।
किसी भी सोर्स से ऐप्स इन्स्टॉल करना
एंड्रॉइड डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अक्सर ऐप्स के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर ही विजिट करते हैं। हालांकि, बहुत से ऐसे यूजर्स भी होते हैं जो ऐप्स को ऑनलाइन सोर्स से डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसा करना आपके डिवाइस के साथ आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार यूजर की यह आदत मालवेयर की एंट्री का भी कारण बनती है।