Smartphone Storage Tips: कछुए की चाल चल रहा फोन, रॉकेट-सी स्पीड के लिए फॉलो करें ये टिप्स
फोन में ढेरों ऐप्स वीडियो-फोटो मूवी-सॉन्ग का होना आपके डिवाइस को स्लो बना देता है। कई बार फोन में स्टोरेज फुल से कुछ कम होती है लेकिन फिर भी डिवाइस में न तो नए ऐप्स डाउनलोड हो पाते हैं न ही कोई डॉक्यूमेंट्स या फाइल ऐड हो पाती हैं। आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि स्टोरेज की परेशानी कभी भी नए फोन के साथ नहीं आती।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ स्मार्टफोन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। इन परेशानियों में फोन का धीमा चलना एक कॉमन परेशानी है।
अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि इस तरह की परेशानी कभी भी नए फोन के साथ नहीं आती। इसकी वजह कहीं न कहीं स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से जुड़ी मान सकते हैं।
क्यों स्लो हो जाती है फोन की परफोर्मेंस?
फोन में ढेरों ऐप्स, वीडियो-फोटो, मूवी-सॉन्ग का होना आपके डिवाइस को स्लो बना देता है। कई बार फोन में स्टोरेज फुल से कुछ कम होती है लेकिन फिर भी डिवाइस में न तो नए ऐप्स डाउनलोड हो पाते हैं न ही कोई डॉक्यूमेंट्स या फाइल ऐड हो पाती हैं।स्मार्टफोन में स्लो परफोर्मेंस की परेशानी आ रही है तो कुछ टिप्स को फॉलो कर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है-
स्टोरेज के लिए फॉलो करें ये टिप्स
जरूरत के ऐप्स रखें
फोन में बहुत सारे ऐप्स के साथ डिवाइस की परफोर्मेंस स्लो हो जाती है। ऐसे में सबसे पहले फोन से ऐसे ऐप्स को हटाएं जिन्हें आप न के बराबर इस्तेमाल करते हैं।