Smartphone में सिस्टम को कर रहे अपडेट तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां, डैमेज हो सकता है डिवाइस
Smartphone System Update स्मार्टफोन में सिस्टम को अपडेट करना एक हेवी टास्क होता है इसलिए जरूरी है कि कुछ मामूली लगने वाली लेकिन जरूरी बातों का ख्याल इस दौरान रखा जाए। यूजर को इस दौरान फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फोटो- (जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 27 Feb 2023 04:38 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन की पुरानी खामियों को दूर करते हुए सिस्टम द्वारा नए अपडेट को पेश किया जाता है। स्मार्टफोन में पेश नए अपडेट में कुछ नए फीचर्स को भी पेश किया जाता है। नया अपडेट आपके डिवाइस को अप टू डेट रखने के लिए ही नहीं कई मायनों में खास है।
हालांकि, सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन हर यूजर के फोन पर शो होता है, लेकिन इस नए अपडेट को इंस्टॉल करने में जरा सी लापरवाही आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप फोन में सिस्टम को अपडेट करें तो कुछ मामूली लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखें।
सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन आने से पहले कर लें इसकी तैयारी
सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन फोन पर दिखते ही इस पर तुरंत क्लिक ना करें। जरूरी है इसके लिए पहले कुछ तैयारी कर लें।इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां सलाह देती हैं तो सिस्टम को अपडेट करने से पहले जरूरी डेटा का बैकअप रख लेना चाहिए।
फोन में सिस्टम को अपडेट करने से पहले फोन की बैटरी रखें फुल
फोन में सिस्टम को अपडेट करने के लिए थोड़ा समय लगता है। कई बार इस प्रोसेस के लिए फोन की बैटरी फुल होना भी मायने रखती है, क्योंकि सिस्टम अपडेट करते समय बैटरी कंज्यूम होती है।