Smartphone Tips: क्या ज्यादा चार्ज करने से ब्लास्ट हो सकता है आपका स्मार्टफोन, कर रहे हैं ये गलती तो तुरंत हो जाएं अलर्ट
सबसे पहला सवाल यही है कि जब फोन की बैटरी को चार्ज होने में एक घंटा या कुछ मिनटों का समय लगता है तो पूरी रात उसे चार्ज करने से क्या नुकसान होता है। अगर फोन की बैटरी को 6 से 8 घंटे चार्ज किया जाता है तो इससे बैटरी के परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है। यहां इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल चार्जिंग को लेकर बहुत से सवाल हैं जो अधिकतर यूजर्स को परेशान करते रहते हैं। जैसे कि लगातार फोन को चार्ज करने से क्या बैटरी खराब हो जाती है। पूरी रात फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दिया जाए तो क्या होगा।
फोन के 100 प्रतिशत चार्ज के बाद उसे चार्ज करने से क्या विस्फोट हो सकता है। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे सवाल हैं जो यूजर्स के जेहन में चलते रहते हैं। इस खबर में आपको इन्हीं सभी सवालों का आसान भाषा में जवाब मिलने वाला है।
लगातार बैटरी चार्ज करने से क्या होता है?
सबसे पहला सवाल यही है कि जब फोन की बैटरी को चार्ज होने में एक घंटे या कुछ मिनटों का समय लगता है तो पूरी रात उसे चार्ज करने से क्या नुकसान होता है। अगर फोन की बैटरी को 6 से 8 घंटे चार्ज किया जाता है तो इससे बैटरी के परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है।
लेकिन आजकल जो फोन आते हैं उनमें खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण बैटरी फुल चार्ज होने के पावर लेना खुद ही बंद कर देती है।
वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि लगातार कई घंटे तक फोन को चार्ज करने से कुछ नहीं होता है। समय के साथ मोबाइल की दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है और ऐसी तकनीक फोन्स में दी जाने लगी है, जिसके कारण फुल बैटरी होने पर चार्जिंग ऑटोमैटिक ही बंद हो जाती है।