Google Play Store से Apps नहीं हो पा रहे डाउनलोड? किन वजहों से होता है ऐसा
कई बार स्मार्टफोन में ऐप्स को डाउनलोड करने में परेशानी आती है। गूगल की मानें तो प्ले स्टोर से ऐप्स का डाउनलोड न हो पाना हर बार फोन की स्टोरेज से जुड़ी परेशानी नहीं होती है। कई बार ऐसा कुछ दूसरी वजहों से भी होता है। इंटरनेट कनेक्शन की वजह से भी ऐप्स डाउनलोड करने में परेशानी आ सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है जब हम फोन में एक नया ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोडिंग एक ही जगह अटक जाती है और काफी इंतजार करने के बाद भी ऐप डाउनलोड नहीं हो पाता।
दरअसल, गूगल की मानें तो प्ले स्टोर पर ऐप्स, बुक्स, गेम्स के डाउनलोड न हो पाने की कई वजहें होती हैं। कुछ ट्रबलशूट स्टेप्स को फॉलो किया जाए तो इस परेशानी को दूर किया जा सकता है।
स्टोरेज की वजह से होता है ऐसा
अगर आपके फोन में स्टोरेज फुल हो रही है तो नए ऐप्स को डाउनलोड करने में परेशानी आ सकती है। गूगल का कहना है कि लो स्टोरेज की वजह से फोन में ऐप्स डाउनलोड नहीं हो सकते हैं।
ऐसा होता है तो स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन भी मिलता है। फोन की स्टोरेज कुछ खाली कर दें तो नए ऐप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
फोन को अपडेट करना भी जरूरी
अगर फोन की स्टोरेज फुल नहीं है, लेकिन फिर भी ऐप डाउनलोड नहीं हो रहे हैं तो यह सिस्टम अपडेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है। कंपनी का कहना है कि ऐप्स डाउनलोड न होने की एक बड़ी वजह फोन को अपडेट न किया जाना भी होता है।
फोन की सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट चेक कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आपका फोन Android 2.2 या इससे पिछले वर्जन पर रन कर रहा है तो प्ले स्टोर ठीक से नहीं काम करेगा।