Move to Jagran APP

Smartphone Tips: चोर खुद ही लौटा जाएगा स्मार्टफोन, बस अपने एंड्रॉयड फोन में ऑन रखें तीन खास सेटिंग्स

स्मार्टफोन में हमारी सारी जरूरी जानकारी और हमारे सारे कॉन्टैक्ट भी होते हैं। ऐसे में हमारा फोन चोरी हो जाना हमारे लिए समस्या का विषय है। अगर हम आपसे कहें कि आपका फोन चोरी होने के बाद भी चोर के किसी काम का नहीं होगा और आप इसे वापस भी पा सकेंगे। यहां हम तीन ऐसी ही सेटिंग बता रहे हैं जो आपके काम आ सकती है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Mon, 26 Aug 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन को चोरी होने से कैसे करें सुरक्षित
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में अलग-अलग तरह के स्मार्टफोन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुनते है। ये स्मार्टफोन हमारे लिए एक खास स्टोरेज की तरह होते हैं, जिसमें हमारी पर्सनल और वित्तीय जानकारी होती है। ऐसे में अगर कोई आपका फोन चुरा ले जाए तो फोन खोने के नुकसान के साथ-साथ आपकी बहुत सी अहम जानकारी भी खतरे में आ जाती है।

यहां हम आपको ऐसी तीन सेटिंग्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने चोरी हुई फोन को सिक्योर करने के साथ-साथ उसे वापस भी पा सकते हैं। आपको बस हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये इन तरीके के बारे में जानते हैं।

Power off के पासवर्ड का इस्तेमाल

अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए सबसे पहला तरीका है कि आप फोन को पावर ऑफ करते के लिए पासवर्ड सेट कर दें। ऐसा करने से चोर आपके फोन को ऑफ नहीं कर पाएगा। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग ऐप में जाएं।
  • यहां आपको सेटिंग और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं।
  • इसके बाद More Setting and Privacy ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब Require Password to Turn Off पर टैप करें।
  • यहां Power Off phone With Password ट्रॉगल ऑन करें।
यह भी पढ़ें - Elon Musk के निशाने पर फिर आए जुकरबर्ग, बोले इंस्टाग्राम पर हो रहा बच्चों का शोषण फिर भी कार्रवाई नहीं

Airplane Mode का एक्सेस ऑफ करना

अगर आपका फोन आप नहीं होगा तो चोर दूसरा तरीका अपनाते हुए आपके फोन में एयरप्लेन मोड को ऑन करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में आप अपने फोन में एक सेंटिंग ऑन कर सकते है।

  • सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं।
  • फिर नोटिफिकेशन और स्टेटस बार ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब More Settings ऑप्शन में जाएं।
  • यहां Swipe Down on lock Screen to view notifications ट्रॉगल को ऑफ कर दें।
  • ऐसा करने से Airplane Mode को बिना फोन को अनलॉक किए एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

Find My Device को ऑन करें

अगर आप अपने फोन में ये सेटिंग ऑन कर देते हैं तो आपको फोन को खोजना आसान हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसा करने से आप अपना फोन को ट्रैक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले फोन की Settings and Privacy में जाएं।
  • अब Device Finder पर क्लिक करें।
  • यहां Find my device पर क्लिक करें।
  • आखिर में Use Find My Device ट्रॉगल को ऑन कर ले।
यह भी पढ़ें - WhatsApp, Facebook और Play Store की वजह से खत्म होता है मोबाइल डेटा! आप तो नहीं करते ये गलतियां