Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Smartphone Under 7000: बेहद सस्ते मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन, Samsung से लेकर Realme तक, कई बड़े ब्रांड है शामिल

अगर आप नया फोन खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट 7000 रुपये से कम है तो हम आपके लिए एक पूरी लिस्ट लेकर आए है। इस लिस्ट सैमसंग रियलमी और पोको जैसे ब्रांड्स शामिल है। इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स शामिल किए गए है। आइये इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 09 Mar 2024 08:28 PM (IST)
Hero Image
बेहद सस्ते मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नए फोन की लेने की तैयारी में है और आपका बजट बहुत कम है, लेकिन आपको एक अच्छा फोन चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हमने ऐसे स्मार्टफोन को लिस्ट किया है, जिनकी कीमत 7000 रुपये से कम है।

आपको बता दें कि इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी F04 , Poco C55 और Realme C30 जैसे फोन शामिल है। आपको बता दें कि इन डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ बड़ा डिस्प्ले और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy F04

डिस्प्ले- सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता ,जो वाटर-ड्रॉप नॉच के साथ आता है।

प्रोसेसर- प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर लगाया गया है।

स्टोरेज- इस फोन में आपको 4 GB की रैम मिलता है, इसके अलावा इसमें रैम प्लस फीचर भी उपलब्ध है जिससे यह 8 GB तक की रैम पेश करता है। फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज भी है।

कैमरा- इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा लगा हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

बैटरी- फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें - WhatsApp IP Protect Feature: वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी होगी और भी मजबूत, बस ऑन करना है ये फीचर

Realme C30 स्मार्टफोन

डिस्प्ले- इस प्राइस रेंज में Realme C30 स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन है। फोन में एक 6.5 इंच विशाल डिस्प्ले, एक प्रीमियम डिजाइन और अत्यधिक कार्यात्मक है।

कैमरा- Realme C30 स्मार्टफोन के कैमरे थोड़े बेहतर होने चाहिए थे, लेकिन यह सम्मानजनक परफॉर्मेंस भी देता है। 

बैटरी- Realme C30 में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Redmi A1

डिस्प्ले- Redmi A1 की 6.5-इंच IPS LCD स्क्रीन HD+ रिजॉल्यूशन वाली है।सॉफ्टवेयर और बड़े डिस्प्ले के साथ लंबी बैटरी लाइफ को महत्व देते हैं तो Redmi A1 एक अच्छा विकल्प है।

सॉफ्टवेयर- Xiaomi Redmi A1 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन और स्टॉक एंड्रॉइड यूआई के साथ पहले से इंस्टॉल आता है। 

बैटरी- 5,000mAh की बैटरी है, इसकी बैटरी लाइफ भी लंबी है। इस बजट-अनुकूल फोन में 3.5 मिमी ऑडियो कनेक्टर भी शामिल है। 

Poco C55 

डिस्प्ले- इस फोन में आपको 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। 

प्रोसेसर- प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोससर मिलता है।

रैम और स्टोरेज- इस फोन में आपको दो स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिसमें 6GB+5GB RAM, 6GB+ 128GB स्टोरेज मिलता है।

कैमरा- Poco C55 50MP में डुअल रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी- इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें - Transfer Voter ID Card: शादी के बाद नए एड्रेस पर ऐसे ट्रांसफर करें वोटर आईडी कार्ड, बड़ा आसान है तरीका