कम RAM वाला फोन भी फर्राटे से करता है काम, यहा जानें आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट
Smartphones Tips अक्सर कहा जाता है कि ज्यादा RAM वाला स्मार्टफोन ही अच्छा होता है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले हमेशा कन्फ्यूजन रहती है कि कितने RAM वाला फोन हमारे लिए बेस्ट होगा। आज हम आपको एक खास तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आपको भी पता चल जाएगा कि आपके लिए कितने RAM वाला स्मार्टफोन बेस्ट है। पढ़ें पूरी खबर..
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने से पहले हमारे मन में एक सवाल तो आता है कि आखिर हमें कितने RAM वाला फोन खरीदना चाहिए। दरअसल, कहा जाता है कि जितना ज्यादा रैम रहेगा उतना फास्ट आपका फोन काम करेगा।
वैसे यह कहना गलत नहीं है कि RAM किसी भी स्मार्टफोन का जरूरी हिस्सा होता है, लेकिन स्मार्टफोन खरीदते समय हमें बाकी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।अगर बात करें कि कितने रैम वाला स्मार्टफोन बेस्ट रहता है? इस बेसिक सवाल का जवाब कि रैम पूरी तरह से स्मार्टफोन के इस्तेमाल करने पर निर्भर करता है। आप कितना ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं उस आधार पर ही आपको रैम का सिलेक्शन करना चाहिए।
क्या होता है RAM? (What is RAM)
Random Access Memory को ही RAM कहा जाता है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में दो तरह के स्टोरेज होते हैं, एक RAM और दूसरा ROM. ROM में आपके फोटो, वीडियो, ऐप्स स्टोर होते हैं। यह सभी ऐप्स, फोटो, वीडियो रैम पर रन होते हैं। फोन में जो भी चीज चलती है उसके लिए रैम की जरूरत होती है। ऐसे में फोन में स्मूथली रन करें इसके लिए ज्यादा रैम होना चाहिए।इसे ऐसे समझिए कि अगर आपके पास 4 जीबी रैम वाला फोन है तो उस स्मार्टफोन पर गेम खेलने या फिर म्लटी टास्किंग करने में दिक्कत आएगी। वहीं 12 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन पर आसानी से मल्टीटास्किंग किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- Google Wallet से कितना अलग है DigiLocker, इस फीचर की वजह से गूगल वॉलेट है खास