Move to Jagran APP

Snapdragon 8 Gen 3 Vs Dimensity 9300: परफॉर्मेंस, गेमिंग से लेकर कैमरा तक, यहां पढ़ें कौन सा चिपसेट है बेहतर

चिपसेट मेकर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपने प्रोडक्ट में पेश करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए दो मुख्य चिपसेट मेकर क्वालकॉम और मीडियाटेक ने अपने लेटेस्ट चिप को लॉन्च किया है जिसमें बेहतरीन Ai फीचर्स और बेस्ट कैमरा और परफॉर्मेंस मिलता है। आज हम Snapdragon 8 Gen3 और Dimensity 9300 की तुलना कर रहे हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 01:51 PM (IST)
Hero Image
Snapdragon 8 Gen 3 Vs Dimensity 9300
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने ही क्वालकॉम ने अपने लेटेस्ट चिपसेट यानी स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 (

Snapdragon 8 Gen 3) को पेश किया है। वहीं कल यानी 6 नवबंर को मीडियाटेक ने अपना लेटेस्ट चिपसेट Dimensity 9300 को लॉन्च किया है।

ये दोनों चिपसेट कंपनियों के फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिनको खास कर एंड्रॉइड को पॉवर देने के लिए तैयार किया गया है। इतना ही नहीं Snapdragon 8 Gen 3 के साथ कुछ खास फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। अगर डाइमेंसिटी 9300 की बात करें तो Vivo के प्रीमियम फोन यानी Vivo X100 सीरीज में इसे पेश किया जा सकता हैं।

दोनों ही प्रोसेसर में बेहतरीन Ai और कंप्युटिंग सुविधाएं दी जाएगी। आज हम इन दोनों चिपसेट की तुलना करने जा रहे है, तो आइये इनके बारे में जानते हैं।

Qualcomm vs MediaTek

  • इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानने से पहले इनके लॉन्च और अन्य डिटेल को जानना जरूरी है। बता दें कि क्वालकॉम ने अपने लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 को 25 अक्टूबर को लॉन्च किया था।
  • वहीं मीडियाटेक ने Dimensity 9300 को 6 नवंबर को पेश किया गया है। जैसा कि हम बता चुके है कि दोनों चिपसेट प्रीमियम ही है, जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स है।

यह भी पढ़ें - Snapdragon Seamless: कैसे काम करती हैं Qualcomm की ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

सीपीयू ( CPU)

  • सबसे पहले CPU से शुरू करते हैं, तो दोनों ही प्रोसेसर सीपीयू को लेकर बेहतर दृष्टिकोण पेश किया है। दोनों ही प्रोसेसर में L3 कैशे मिल रहा है। जहां स्पैनड्रैगन को लेकर कई डिटेल नहीं है, वहीं मीडियाटेक ने 10MB कैशे की जानकारी दी है।
  • क्वालकॉम ने अपने लेटेस्ट चिपसेट के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि नया चिपसेट अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 30% तेज और 20% अधिक कुशल है। वहीं मीडियाटेक की मानें तो डाइमेंसिटी 9300 40% बेहतर पीक परफॉर्मेंस , 15% बेहतर परफॉर्मेंस देता है। वहीं पूर्ववती से 33% कम उर्जा की खपत करता है।
  • दोनों ही चिपसेट को TSMC 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। जहां डाइमेंसिटी 9300 में 3rd जनरेशन 4nm प्रोसेस का इस्तेमाल हुआ है। वहीं 8 जेन 3 में N4P पर आधारित हैं।

GPU: गेमिंग में कौन है बैहतर

  • क्वालकॉम ने अपने लेटेस्ट प्लेटफॉर्म को बेहतरीन ग्राफिक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको 25% फास्ट Adreno GPU परफॉर्मेंस मिलता है। वहीं कंपनी की मानें को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 में 46% पीक परफॉर्मेंस मिलता है।
  • भले मीडियाटेक ने कहा है कि वह क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट से बेहतर है, लेकिन एक्सपर्ट क्वॉलकॉम GPU को बेहतर मानते हैं।
  • इसके अलावा मीडियाटेक ने यह भी कहा कि इसे Manhattan 3.1.1 बेंटमार्क टेस्ट में Snapdragon 8 Gen 3 से 23%अधिक स्कोर मिला है।

रिफ्रेश रेट और रेजॉल्यूशन

  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 240Hz के रिफ्रेश रेट और 8K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता हैं। जबकि Dimensity 9300 में आपको 180Hz रिफ्रेश रेट के साथ WQHD रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजोल्यूशन मिलता है।
  • मीडियाटेक में डुअल एक्टिव डिस्प्ले मिलता है, जो फोल्डेबल फोन के लिए बेहतर है।

कनेक्टिविटी और Ai सविधाएं

  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एडवांस कनेक्टिविटी और शक्तिशाली एआई सपोर्ट मिलता है। वहीं मीडियाटेक का केवल बड़े और मध्यम कोर के साथ जाने के लिए तैयार किया गया हैं। यानी कि सिंगल-कोर सीपीयू में मामले में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आने वाले सबसे पहले फोन Xiaomi 14 सीरीज के डिवाइस है, जिन्हें चीन में लॉन्च किया गया है।
  • वहीं Vivo X100 सीरीज के डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 के साथ आने वाले है, जिसे 13 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाना है।
यह भी पढ़ें - Dimensity 9300: MediaTek ने पेश किया नया फ्लैगशिप चिपसेट, तगड़ी परफोर्मेंस के साथ गेमिंग का खास होगा एक्सपीरियंस