Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Spam Messages से आ गए हैं तंग, तो डिलीट करने के लिए तुरंत अपनाएं ये काम के टिप्स

Spam Message की वजह से यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता है कि इस परेशानी से कैसे छुटकारा पाया जाए तो यहां हम कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिन्हें अगर फॉलो करते हैं तो काफी हद तक स्पैम मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा। कई बार इन मैसेज के जरिये डिवाइस में मैलवेयर के एंट्री होने की भी संभावना बढ़ जाती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 02 Mar 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Spam Messages डिलीट करने के लिए अपनाएं ये तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप फर्जी मैसेज से तंग आ गए हैं और समझ नहीं आ रहा है कि स्पैम मैसेज से कैसे छुटकारा पाया जाए तो हम यहां कुछ ऐसे खास टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो किया जाता है तो स्पैम मैसेज से काफी हद तक परेशानी कम हो जाएगी।

कई बार इन मैसेज के जरिये डिवाइस में मैलवेयर की एंट्री होने की भी संभावना बढ़ जाती है। जिससे पर्सनल जानकारी के चोरी होने का रिस्क बढ़ जाता है।

स्मार्टफोन में स्पैम टेक्स्ट ब्लॉक करने का तरीका

-सबसे पहले एंड्रॉइड फोन में स्पैम मैसेज को डिलीट करने के लिए आपको मैसेज वाले आईकन पर क्लिक करना है।

-इसके बाद मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा और ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।

-यहां ब्लॉक तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से एक ब्लॉक करने का मैसेज दिखेगा। जिस पर टैप करना है और फिर ओके करना है।

-वहीं, स्पैम मैसेज को डिलीट करने के लिए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद ऊपर डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस क्लिक करके इन्हें डिलीट कर सकते हैं।

ये भी तरीका

Spam Messages से छुटकारा पाने के लिए आपको गूगल मैसेज ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। फिर ओपन करना है और अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहां मैसेज सेटिंग विकल्प दिखेगा। इसके बाद Spam protection ऑप्शन खोजना होगा। इसके बाद Enable spam protection को ऑन कर देना है।

इसे ऑन करने के बाद अधिकतर स्पैम मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Google Play Store से ऐप हटाने पर सरकार ने जताई नाराजगी, कहा- डीलिस्ट करने की नहीं है अनुमति