Move to Jagran APP

Heat wave alert: गर्मी से पाना चाहते हैं राहत तो इन गैजेट्स की कर लें खरीदारी, कम बजट में मिलेगी कूलिंग

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नए-नए तरीके खोज रहे हैं। देश के हर हिस्से में चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप ने लोगों का जीना हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में कुछ चीजों को फॉलो किए जाए तो आप घर को पहले की तुलना में ठंडा कर सकते हैं। यहां गर्मी से राहत पाने के कुछ टेक सॉल्यूशन देने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 29 May 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
गर्मी से राहत पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के हर हिस्से में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। गर्मी से बचने के लिए लोग नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अगर आप इस हीट वेब अलर्ट से बचने के लिए कुछ तरीके खोज रहे हैं तो ये खबर आपको ध्यान से पढ़ लेनी चाहिए। गर्मी से राहत दिलाने में टेक्नोलॉजी इनोवेशन आपकी मदद कर सकते हैं।

अच्छी क्वालिटी के पंखे खरीदें

गर्मी से निजाद पाने के लिए सबसे आसान तरीका अफॉर्डेबल पंखों की खरीदारी करना है। अगर गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो अच्छी क्वालिटी के पंखे खरीदें। आजकल मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ पंखे आ रहे हैं, जिन्हें खरीदा जा सकता है। बीएलडीसी फैन आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं।

स्मार्ट थर्मोस्टेट्स और सेंसर

अंदर के माहौल को ठंडा रखने के लिए आप स्मार्ट थर्मोस्टेट्स और सेंसर के इस्तेमाल को तरजीह दे सकते हैं। ये डिवाइस आपको भयंकर गर्मी से राहत दिलाने में बहुत मदद कर सकते हैं। इनकी देखभाल करना भी बहुत आसान हो जाता है।

खास कूलर का करें इस्तेमाल

आम कूलर की तुलना में मार्केट में वाष्पीकरण कूलर भी पेश किए जाते हैं। जो उमस जैसे माहौल से बचने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। यह कूलर एनर्जी एफिशियंट होने के साथ ही कूलिंग के मामले में भी बेहतर होते हैं।

ह्यूमिडिफायर का करें इस्तेमाल

ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल बेडरूम, बाथरूम या छोटे घर के लिए पेश किया जाता है। अंदर के माहौल के कूल रखने के लिए ये डिवाइस आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

छोटे कूलिंग गैजेट्स का यूज

पोर्टेबल कूलर पंखे मार्केट में पेश किए जाते हैं, जो गर्मी से राहत दिलाने में आपके काम आएंगे। वियरलेबल कूलर पंखे, पोर्टेबल एसी और पोर्टेबल फ्रिज भी गर्मी में खरीदे जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टी करेगा ये छोटा सा वियरेबल एसी, सोनी ने लॉन्च किया Reon Pocket 5