iPhone से कर रहे हैं Android पर स्विच, ऐसे ट्रांसफर करें WhatsApp Chats
Transferring WhatsApp chats iPhone से Android पर स्विच करने पर वॉट्सऐप चैट को ट्रांसफर करने का विकल्प भी मिलता है। आइए जानतें हैं iPhone से Android स्विच करने पर चैट्स को कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 09 Mar 2023 04:57 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार आईफोन या एंड्रॉइड यूजर्स अपने डिवाइस को बदलने के बारे में सोचते हैं। एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन पर स्विच करने का सीधा मलतब है कि यूजर को अपना सारा जरूरी डेटा नए फोन में ट्रांसफर करना होगा।
आईफोन यूजर अगर एंड्रॉइड पर स्विच करना चाहें तो उन्हें नए डिवाइस में कॉन्टेक्ट, मैसेज और पुरानी पिक्चर जैसे डेटा को भी ट्रांसफर करना होता है। वहीं दूसरी ओर वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगभग हर यूजर करता है। कई बार वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल लाइफ ही नहीं प्रोफेशनल लाइफ से भी जुड़ा होता है। ऐसे में एक फोन से दूसरे फोन पर स्विच करने पर डेटा ट्रांसफर करना और भी जरूरी हो जाता है।
iPhone से Android पर स्विच करने पर WhatsApp Chat ट्रांसफर
हालांकि, iPhone से Android पर स्विच करने पर वॉट्सऐप चैट को ट्रांसफर करने का विकल्प भी मिलता है। आइए जानतें हैं iPhone से Android पर स्विच करने पर चैट्स को कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है-- सबसे पहले यूजर को अपना एंड्रॉइड फोन फैक्ट्री रिसेट करना होगा।
- नए डिवाइस सेटअप के लिए संकेत मिलने पर रिस्टोर डेटा को चुनना होगा।
- इसके लिए आईफोन का अनलोक होना जरूरी होगा।
- कॉपी ऐप्स और डेटा स्क्रीन अपीयर होने पर डिवाइस को टाइप सी केबल से कनेक्ट करना होगा।
- आईफोन पर Trust वॉर्निंग अपीयर होने पर, इस पर क्लिक करना होगा।
- copying screens के प्रोसेस पर बने रहना होगा।
फाइल ट्रांसफर आईफोन को रखना होगा अनलॉक
- फाइल ट्रांसफर होने के दौरान इस बात का ध्यान रखना होगा कि आईफोन अनलोक रहे।
- संकेत मिलने पर आईफोन का कैमरा ऐप क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए इस्तेमाल करना होगा।
- इसके बाद डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए आईफोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने पर केबल को डिसकनेक्ट करना होगा।
- इसके बाद, नए एंड्रॉइड फोन पर वॉट्सऐप लॉग इन करना होगा।