Tank बनाम Tankless वॉटर हीटर्स: जानें आपके लिए कौन सा विकल्प है बेहतर
हम आपको इन दोनों हीटर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए कौन-सा हीटर बेस्ट रहेगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 10 Dec 2018 05:48 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। जब भी आप नया घर लेने के बारे में सोचते हैं या फिर अपना घर रेनोवेट कराने के बारे में सोचते हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है। इन्हीं में से एक है वॉटर हीटर। वॉटर हीटर दो तरह के होते हैं एक टैंक स्टोरेज और दूसरा टैंकलेस स्टोरेज। देखा जाए तो टैंकलेस वॉटर हीटर्स साइज में छोटे और बेहतर होते हैं। लेकिन यह जरुरी नहीं की टैंकलेस वॉटर हीटर आपके लिए बेहतर साबित हो। टैंक स्टोरेज और टैंकलेस स्टोरेज हीटर को लेकर कई बार यूजर्स कंफ्यूज हो जाते हैं। इसी के चलते हम आपको इन दोनों हीटर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए कौन-सा हीटर बेस्ट रहेगा।
टैंक स्टोरेज वॉटर हीटर्स:इंस्टॉलेशन: इन्हें इंस्टॉल करना आसान है। इसके इंस्टॉलेशन में कुछ ही घंटों का समय लगता है। इन्हें घर के अंदर ही लगाया जाता है। क्योंकि यह बाहर की मौसम स्थिति को हमेशा झेल नहीं सकते हैं। पुराने घरों में टैंक वॉटर हीटर को किचन में लगाया जाता था। यह टैंक इलेक्ट्रिक, नैचुरल गैस और प्रोपैन मॉडल्स के साथ आता है। गैस मॉडल आज भी पावर के दौरान ही काम करते हैं। ये 10 से 15 वर्ष तक आसानी से काम करते हैं।
कैसे करता है यह काम?टैंक वॉटर हीटर्स के स्टोरेज टैंक में 20 से लेकर 80 गैलन तक गर्म पानी रखा जा सकता है। इसमें पानी का तापमान 120 डिग्री फैरनहाइट होता है। इसे आपके घर में लगाने के लिए अच्छी खासी जगह चाहिए होती है।
जानें किस घर में कितना टैंक साइज है पर्याप्त:
- अगर 1 से दो व्यक्ति एक घर में रहते हैं तो वहां 26 से 36 गैलन का टैंक वॉटर हीटर पर्याप्त होता है।
- 2 से 4 व्यक्ति वाले घर में 36 से 46 गैलन का टैंक वॉटर हीटर पर्याप्त होता है।
- 3 से 5 व्यक्ति वाले घर में 46 से 56 गैलन का टैंक वॉटर हीटर पर्याप्त होता है।
- 5 से ज्यादा व्यक्ति वाले घर में 56 से ज्यादा गैलन का टैंक वॉटर हीटर पर्याप्त होता है।
- किफायती
- आसान इंस्टॉलेशन
- ट्राइड और ट्रू सिस्टम
- इमरजेंसी के समय टैंक में ताजा पानी होता है उपलब्ध
- टैंक को गर्म पानी से भरने में काफी समय लगता है
- कम लाइफ
- अगर हीटर में कुछ खराबी होती है तो पानी टैंक से लीक हो जाता है
- ज्यादा लाइफ
- जगह बचाता है
- टैंकलेस हीटर्स देते हैं ज्यादा वारंटी
- महंगे इक्यूपमेंट और ज्यादा इंस्टॉलेशन कॉस्ट
- घर में टैंकलेस यूनिट लगाने के लिए कई बदलाव करने पड़ते हैं
- कुछ मामलों में, यह कॉस्ट इतनी ज्यादा हो जाती है कि यह आपके सेविंग्स से भी ज्यादा हो जाती है