Move to Jagran APP

Tata Sky और Airtel Digital TV पर आसानी से कर पाएंगे चैनल सेलेक्ट, अपनाएं ये स्टेप्स

अब भी कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता है कि अपने DTH कनेक्शन पर चैनल को कैसे सेलेक्ट करना है। इसी के चलते हम यह जानकारी दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sun, 03 Mar 2019 01:39 PM (IST)
Tata Sky और Airtel Digital TV पर आसानी से कर पाएंगे चैनल सेलेक्ट, अपनाएं ये स्टेप्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नए DTH नियमों के तहत चैनल सेलेक्ट करने और पैक्स को कस्टमाइज करने की तारीख को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। नई गाइडलाइन्स के तहत यूजर्स को सिर्फ उन्हीं चैनल्स का पैसा देना होगा जो वो देखना चाहते हैं। इनकी बेस कीमत 130 रुपये प्लस GST है। हालांकि, अब भी कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता है कि अपने DTH कनेक्शन पर चैनल को कैसे सेलेक्ट करना है। यहां हम आपको Tata Sky और Airtel Digital TV पर चैनल सेलेक्ट करने का तरीका बता रहे हैं।

Tata Sky DTH कनेक्शन पर इस तरह करें चैनल सेलेक्ट:

  • यूजर्स Tata Sky की वेबसाइट और ऐप के जरिए चैनल्स सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले Tata Sky की वेबसाइट पर जाएं और Click to Select पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अपनी Subscriber ID या रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर से अकाउंट लॉगइन करें।
  • आपके नंबर पर जो OTP आया है उसे यहां एंटर कर दें।
  • यहां तीन विकल्प मिलेंगे जिसमें से एक Recommended packs, दूसरा TataSky packs औक तीसरा All channels होगा।
  • Recommended packs और Tata Sky packs सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कस्टमाइज किए गए ऑटोमेटेड पैक्स हैं। आप इन्हें भी चुन सकते हैं।
  • अगर आप मैनुअली चैनल सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आपको All Channels पर क्लिक करना होगा।
  • यहां यूजर्स अपने मुताबिक एक-एक कर चैनल सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • चैनल सेलेक्ट करने के बाद यूजर्स को कुल राशि स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगी। इसमें बेस प्राइस और पैकेज अमाउंट सम्मिलित होगा।
  • इसके बाद Submit & Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा।
अगर Airtel Digital TV की बात करें तो इसके यूजर्स भी वेबसाइट के जरिए चैनल सेलेक्ट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Airtel यूजर्स को https://www.airtel.in/digital-tv वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Subscriber Corner विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन करने के बाद आपको दायीं तरफ दिए गए Digital TV पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको Choose Now का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आप Airtel द्वारा सुझाए गए पैक्स में से एक चुन सकते हैं या फिर Create Your Own पैक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपने मुताबिक चैनल सेलेक्ट कर Review and Buy पर क्लिक करें।
  • यहां आपको आपके मौजूदा पैक और नए पैक में कंपेरिजन भी दिखाया जाएगा।
  • इसके बाद आप Confirm कर दें।

इसी तरह आप Airtel App से भी प्लान बदल सकते हैं।

वहीं, इससे पहले TRAI ने चैनल सिलेक्शन के लिए एक नई वेब ऐप्लीकेशन लॉन्च की TRAI Channel Selector App थी। यहां यूजर को चैनल्स और उनकी MRP की जानकारी मिलेगी। TRAI की इस नए ऐप के जरिए यूजर्स मंथली रेंटल भी जान पाएंगे। इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Energizer ने किया सबको हैरान, लॉन्च किया दुनिया का पहला 18,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

Vodafone ने 126 रुपये में लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

Samsung Galaxy M30 रिव्यू: इस वजह से इसे कहा जा सकता है ‘वैल्यू फॉर मनी’