Travel Tips: इन ट्रिक्स से सस्ती हो जाएगी आपकी फ्लाइट टिकट, बस अपनाने होंगे ये तरीके
अगर आप कहीं बाहर घूमने की तैयारी कर रहे हैं और सस्ती फ्लाइट टिकट की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। हम आज आपको बताने जा रहे है कि आप कैसे अपनी टिकट की कीमतों को कम कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 07:06 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। नया साल आने वाला है और सब ने कुछ ना कुछ प्लान बनाए होंगे। कोई अपने घर पर ही कुछ प्लान करेगा, तो कोई बाहर जानें कि योजना बना रहा है। ऐसे में आपको प्लाइट टिकट की जरूरत होगी। लेकिन बीते कुछ महीनों में टिकट की कीमतों में इजाफा हुआ है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फ्लाइट टिकट की कीमतों में उछाल देखा गया है। ऐसे इसलिए हुआ है कि बीते दो साल से यात्राओं पर आंशिक प्रतिबंध लगा था, जिसके बाद अब यात्राएं को पूरी तरह से चालू की गई हैं। इस कारण टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि, कुछ आसान टिप्स की मदद से आप हवाई टिकट पर अच्छी डील्स और छूट पा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जो आपको ऑनलाइन सस्ती फ्लाइट टिकट हासिल करने में मदद कर सकती हैं और पैसे बचा सकती हैं। तो आइये शुरू करते हैं।
Chrome होगा मददगार
Google Chrome कुछ थर्ड-पार्टी प्लग-इन का सपोर्ट करता है, जो आपके लिए लाइव प्लाइट प्राइज को ट्रैक कर सकते हैं। ये टूल कीमत में गिरावट आने पर यूजर को अलर्ट भी करते हैं। इन ऐप्स में फ्लाइट फेयर कंपेयर, चीयर देयर जैसे ऑप्शंस शामिल हैं।यह भी पढ़ें- Community Notes: क्या है Elon Musk का Game Changer फीचर, कैसे बदलेगी Twitter की काया
Microsoft Edge ब्राउजर में मिलते हैं कूपन
हम सब जानते हैं कि कूपन पैसे बचाने का एक अच्छा तरीका है, लेकिन उन्हें सही समय पर इस्तेमाल बहुत जरूरी है। माइक्रोसॉफ्ट एज में एक खासियत है, जो इन-बिल्ड कूपनों की मदद पैसे बचाने को तेज और आसान बनाती है। जब आप किसी रिटेलर साइट पर जाते हैं, तो उस साइट के लिए कोई कूपन उपलब्ध होने पर Microsoft एज आपको सचेत करेगा। आप एड्रेस बार में नीले शॉपिंग टैग पर क्लिक करके किसी भी समय कूपन की लिस्ट देख सकते हैं। चेकआउट के समय आप उस कूपन कोड को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं या Microsoft Edge ऑटोमेटिकली इन्हें आपके लिए सेलेक्ट कर लेता है।