YouTube का सबसे पहला वीडियो आज से 19 साल पहले हुआ था अपलोड, 26 साल का नौजवान जू में कुछ यूं आया था नजर
गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल आप भी करते होंगे। क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि यूट्यूब पर पहला वीडियो (first ever YouTube video) कब और किसने अपलोड किया होगा। दरअसल यूट्यूब का सबसे पहला वीडियो आज से ठीक 19 साल पहले आज के ही दिन अपलोड किया गया था। इस पहले वीडियो को एक 26 साल के नौजवान युवक ने अपलोड किया था।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूब (YouTube) को आज गूगल (Google) के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के नाम से जाना जाता है।
क्या आप जानते हैं गूगल सर्च के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इस प्लेटफॉर्म को स्थापित करने में गूगल का दूर-दूर तक कोई नाम नहीं है।
गूगल नहीं, PayPal से जुड़ा है YouTube
जी हां, यूट्यब को गूगल के प्लेटफॉर्म की पहचान मिलने से पहले यह पेपाल (PayPal) के तीन कर्मचारियों द्वारा स्थापित प्लेटफॉर्म था। जिसकी स्थापना के ठीक एक साल बाद गूगल ने इसे खरीद लिया था।YouTube पर पहला वीडियो कब हुआ अपलोड?
यूट्यूब पर हर दूसरा इंटरनेट यूजर रोजाना कई वीडियो देखता है, क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि यूट्यूब का पहला वीडियो कब और किसने अपलोड किया होगा।
दरअसल, यूट्यूब पर पहला वीडियो आज से ठीक 19 साल पहले 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम (YouTube co-founder Jawed Karim) ने अपलोड किया था।