Move to Jagran APP

केवल 1 सेकेंड में हैक हो सकते हैं ये 30 Passwords, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल, यहां जानें डिटेल्स

साइबर सिक्योरिटी हमेशा से एक एक अहम समस्या रही है जिसमें अक्सर आप पासवर्ड हैकिंग और डेटा चोरी की समस्या होती है। फिलहाल एक नई रिपोर्ट में खबर आई है कि 30 ऐसे पासवर्ड है जिनको केवल 1 सेकेंड में हैक किया जा सकता है। हम आपको इन पासवर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। हम ये भी जानेंगें कि पासवर्ड बनाते समय आप किन बातों का ध्यान रखें।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 30 Jan 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
केवल 1 सेकेंड में हैक हो सकते हैं ये 30 Passwords, यहां देंखे पूरी लिस्ट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती टेक्नोलॉजी हमें जितना आगे ले जा रही है, वहीं ये हमें बहुत सारी साइबर समस्याओं के चंगुल में फंसा सकती है। डिजिटलीकरण के साथ ही हमारी सारी जानकारी, ऑनलाइन पहचान, अकाउंट्स और अन्य जरूरी डेटा को सेफ रखने के लिए हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारा पासवर्ड(Password) हमारे सभी डिटेल्स को सुरक्षित रखें, इसलिए आपको मजबूत पासवर्ड चुनना जरूरत हो जाती है। अगर आप एक कमजोर पासवर्ड (Password) चुनते हैं तो हैकर्स आसानी से इसे हैक कर सकते हैं और आपको साइबर अटैक का सामना करना पड़ सकता है।

आसानी से हैक हो सकते हैं ये पासवर्ड

NordPass ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें 30 ऐसे खतरनाक पासवर्ड(Password) के बारे में बताएंगे , जिसे 1 सेकेंड में हैक किया जा सकता है। यहां हम आपको उन 30 पासवर्ड की लिस्ट दे रहे हैं, जो आसानी से हैक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - WhatsApp पर भेजना चाहते हैं HD क्वालिटी इमेज; बस चेंज करनी होगी ये सेटिंग

पासवर्ड हैकिंग टाइम
123456 1 सेकंड से भी कम
admin 1 सेकंड से भी कम
12345678 1 सेकंड से भी कम
123456789 1 सेकंड से भी कम
1234 1 सेकंड से भी कम
12345 1 सेकंड से भी कम
password 1 सेकंड से भी कम
123 1 सेकंड से भी कम
Aa123456 1 सेकंड से भी कम
​1234567890​ 1 सेकंड से भी कम
UNKNOWN 17 मिनट से कम
1234567 1 सेकंड से भी कम
123123 1 सेकंड से भी कम
111111 1 सेकंड से भी कम
Password 1 सेकंड से भी कम
12345678910 1 सेकंड से भी कम
000000 1 सेकंड से भी कम
admin123 11 सेकंड
******** 1 सेकंड से भी कम
user 1 सेकंड
1111 1 सेकंड से भी कम
P@ssw0rd 1 सेकंड से भी कम
root 1 सेकंड
654321 1 सेकंड से भी कम
qwerty 1 सेकंड से भी कम
Pass@123 5 मिनट
****** 1 सेकंड से भी कम
112233 1 सेकंड से भी कम
102030 1 सेकंड से भी कम
ubnt 1 सेकंड

इन बातों का रखें ध्यान

  • पासवर्ड में कम से कम 14 कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें ।
  • बड़े अक्षरों, नंबर्स और विशेष करैक्टर्स के साथ पासवर्ड बनाएं।
  • अपने सिक्योरिटी के लिए हर साल कम से कम एक बार या 3 महीने में एक बार बदलें।
  • अगर पासवर्ड किसी के साथ साझा किया है तो इसे काम होने के बाद रीसेट करें।
  • पासवर्ड को किसी के साथ साझा ना करें और MSA का उपयोग करना याद रखें।
  • पुराने पासवर्ड को दोबारा इस्तेमाल ना करें।
  • डेट ऑफ बर्थ या कोई आसान नंबर को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल ना करें।
यह भी पढ़ें -Motorola G24 Power: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ Smartphone, फटाफट चेक करें कीमत