Move to Jagran APP

Free OTT Subscription: फ्री में पाना चाहते हैं Netflix का सब्सक्रिप्शन तो ये टेक्निक आएगी काम, बस करना होगा ये काम

अगर हम किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो आपको अच्छा खासा अमाउंट खर्च करना पड़ता है। ऐसे में अगर हम आपको कहें कि आपको अपने रिचार्ज प्लान में ही फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल सकता है तो जी हां ऐसा हो सकता है। जियो एयरटेल और Vi इस तरह के प्लान पेश करते हैं।आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sun, 05 Nov 2023 09:11 PM (IST)
Hero Image
Netflix के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं ये प्लान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनिया है, जिसमें Jio, Airtel और Vi शामिल है। बता दें कि ये टेलीकॉम कंपनिया अपने कस्टमर्स के लिए नए प्लान और बेनिफिट्स लाती है। बता दें कि ये प्लान पोस्टपैड और प्रीपेड दोनों तरह के होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ये तीनों टेलीकॉम कंपनियां आपको नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देती है।

बता दें कि जियो और Airtel अपने पोस्टपैड प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देते हैं। इसके अलावा Vi प्रीपेड प्लान में इसका सब्सक्रिप्शन देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रिलायंस जियो प्लान

  • सबसे पहले जियो की बात करते हैं, जो पोस्टपैड और प्रीपैड प्लान पेश करता है। बता दें कि रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड प्लान देता हैं, जिसके कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया जाता हैं।
  • इस दोनों प्लान की कीमत 1,099 रुपये और 1,499 रुपये है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Jio का सबसे सस्ता प्लान, रोजाना 9 रुपये से कम खर्च पर दिनभर लें नेट का मजा; इन पैक में मिलता है 1.5GB डेटा का फायदा

  • इसके अलावा Jio अपने पोस्टपेड प्लान के साथ मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन भी देता है। फिलहाल कंपनी के पास लगभग दो ऐसे प्लान उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 699 रुपये और 1,499 रुपये है।
  • इन प्लान के साथ कीमत के हिसाब से मोबाइल सब्सक्रिप्शन और बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान दिया जाता है।

Airtel Black का 1599 रुपये वाला प्लान

  • इस प्लान के साथ आपको फाइबर, लैंडलाइन और DTH की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आप फाइबर पर 300Mbps की स्पीड पा सकते है।
  • इसके साथ ही इसके साथ आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Vodafone Idea का नेटफ्लिक्स प्लान

  • Vodafone Idea (Vi) के पास 1,099 रुपये का RedX पोस्टपेड प्लान है। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा, प्रति माह 100 SMS की सुविधा मिलती है।
  • इसके साथ आपको एक साल का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें - Jio OTT Subscription Plan: जियो के इन प्लान्स के साथ मिलता है Netflix और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, देखें पूरी लिस्ट