घर ला रहे हैं नया AC तो इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
अगर आपके भी शहर में गर्मी शुरू हो गई और आप अपने लिए नई AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़े। इसमें हमने उन सभी पॉइंट पर बात की है जो AC खरीदते समयआपके लिए जरूरी हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 03:29 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिल्ली एनसीआर में गर्मी बढ़ गई है और पूरी उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों हमें देश के ज्यादात हिस्सों में बढ़ती गर्मी का अहसास होना शुरू हो जाएगा और इस समय हमारी पहली या यूं कहें कि सच्ची साथी हमारी AC होती है।
ऐसे में अगर आपके पास AC नहीं है और आप एक नई एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी चीजें बताने जा रहे हैं, जो आपको एसी खरीदने में मदद करेंगी। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
तय करें अपना बजट
अगर आप नया एसी खरीदने जा रहे तो आपका पहला कदम आपका बजट होना चाहिए। यानी कि आपको सबसे पहले एक बजट तय करना। इसके साथ ही आप यह भी तय करें कि आप कौन सा एसी खरीदना चाहते हैं। इससे आपको अपने लिए सही AC लेने में भी मदद मिलेगी।अपने कमरे के हिसाब से चुनें एसी की क्षमता
बता दें कि बाजार में अलग-अलग क्षमता की एसी मिलती है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए एसी खरीदने जा रहे हैं तो आपके अपने कमरे के आकार को ध्यान में रखना होगा। मान लिजिए अगर आप छोटे कमरे के लिए AC ले रहे हैं तो 1 टन का एसी आपके लिए पर्याप्त होगा।
इसके अलावा एसी की क्षमता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस मंजिल पर रहते हैं। अगर आप सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते हैं, तो धूप का अधिक असर होगा और इसलिए आपको आसपास के वातावरण को ठंडा करने के लिए अधिक क्षमता वाले एसी की जरूरत होगी।