WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से
WhatsApp ये दावा करती आई है कि उसकी एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन सिक्योरिटी यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखती है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 24 Sep 2018 11:43 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। WhatsApp को भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसकी सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। हालांकि कंपनी ये दावा करती आई है कि उसकी एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन सिक्योरिटी यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखती है। लेकिन वॉट्सऐप को भी हैक किया जा सकता है। हालांकि हैकर्स इसे फिजिकल माध्यम के जरिए हैक कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपने वॉट्सऐप अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखें। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाता है, तो आपको क्या करना चाहिए।
हैक होने पर सबसे पहले करें ये काम
WhatsApp Web का लें सहारा
अपने वॉट्सऐप पर WhatsApp Web ऑप्शन पर जाएं, यहां आप Log out from all devices का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और फिर LOG OUT बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका वॉट्सऐप अकाउंट जितने भी डिवाइस के कनेक्ट होगा वो डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
वॉट्सऐप सपोर्ट आएगा काम
अगर आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो support@whatsapp.com पर मेल करके आप अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद अगर आप 30 दिनों तक अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं करते हैं, तो यह अपने आप डिलीट हो जाएगा।इस तरह बचाएं हैक होने से
ऐप सिक्योरिटी
अपने फोन के वॉट्सऐप ऐप को पासवर्ड, पिन या पैटर्न के जरिए लॉक रखें ताकी कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट को देख न सके।वाई-फाई नेटवर्क से बच कर
किसी भी अनजान जगह पर वाई-वाई का इस्तेमाल आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक हो सकता है। हैकर्स वाई-फाई कनेक्शन के जरिए आपके स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं। इसके अलावा आपके यूनिक MAC एड्रेस के जरिए आपके वॉट्सऐप चैट्स को एक्सेस कर सकते हैं।
2 step verification आएगा काम
यह फीचर आपके वॉट्सऐप को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देता है। इसके जरिए आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।यह भी पढ़ें:
इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप