Google Pay से आसान होगा Utility Payment! क्रेडिट कार्ड को ऐसे करें ऐप से लिंक
दरअसल पिछले साल ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दांस ने ऐलान किया था कि रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप से जोड़ा जा सकेगा। इसके बाद से ही यह सुविधा ऐप्स द्वारा यूजर्स को दी जा रही है। फोटो- जागरण
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 20 Jan 2023 03:14 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिटल दौर में हर सुविधा अब ऑनलाइन मिलने लगी है। इससे समय की बचत होती है। स्मार्टफोन के जरिए एक टैप से पेमेंट करना हर किसी के लिए आसान और सुविधाजनक है। आपको पेमेंट के लिए किसी खास जगह जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती बल्कि घर बैठे- बैठे ही आपका काम बन जाता है।
पेमेंट के लिए आप यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते होंगे, अगर करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है।
दरअसल बीते साल जून में केंद्रीय बैंक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने Rupay Credit cards को यूपीआई ऐप्स से जोड़ने का ऐलान किया था जिसके बाद से ही यूपीआई ऐप्स में यूजर को क्रेडिट कार्ड के जरिए इलेक्ट्रिसिटी बिल से लेकर स्मार्टफोन रिचार्ज करने की सुविधा मिलती है।
हालांकि अभी भी Rupay Credit cards का इस्तेमाल जनरल स्टोर पर सामान खरीदने के लिए नहीं किया जा सकता है। अगर आप पेमेंट के लिए गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो क्रेडिट कार्ड को ऐप से लिंक करना जरूरी होगा।
आइए जानते हैं गूगल पे ऐप से क्रेडिट कार्ड को कैसे जोड़ सकते हैंः
- अपने Credit card को Google Pay App से ऐसे जोड़ें
- सबसे पहले स्मार्टफोन में Google Pay App खोलना होगा।
- इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद बैंक अकाउंट (Bank Accounts) के ऑप्शन पर कार्ड्स (Cards) और एड कार्ड (Add card) पर टैप करना होगा।
- यहां पर कार्ड की डिटेल जैसे card number, expiry date, CVV, कार्ड होल्डर का नाम और एड्रेस की जानकारी शेयर कर सेव करनी होगी।
- टर्म्स और कंडिशन को एक्सेप्ट करते ही गूगल पे द्वारा आपकी जानकारियों को जांचा जाएगा।
- वेरिफिकेशन के लिए OTP की जानकारी साझा करनी होगी।
- अब new card’s payment method listing को एक्टिवेट करना होगा। यहां OTP दर्ज करना होगा।
- इस तरह OTP दर्ज करने के बाद आपको confirmation का मैसेज स्क्रीन पर दिख जाएगा।