Move to Jagran APP

WhatsApp की इस ट्रिक से बिना सेन्डर को पता चले पढ़ पाएंगे मैसेजेज

WhatsApp पर मैसेज भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा और आप मैसेज भी पढ़ लेंगे, बस आप इन आसान तरीकों को फॉलो करें

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 06:54 PM (IST)
WhatsApp की इस ट्रिक से बिना सेन्डर को पता चले पढ़ पाएंगे मैसेजेज
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। WhatsApp ने पिछले कुछ सालों में यूजर्स की सहूलियत के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं। जब वॉट्सऐप की शुरुआत हुई थी तो यूजर्स को यह पता नहीं लग पाता था कि किसी यूजर को भेजा गया मैसेज पहुंचा की नहीं। इसकी वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वॉट्सऐप ने इस परेशानी को दूर करने के लिए डबल टिक और ब्लू-टिक वाले फीचर्स ऐप में जोड़े।

इस फीचर के जुड़ने से कई यूजर्स को फायदा हुआ तो कई यूजर्स को प्राइवेसी के खतरे का सामना भी करना पड़ा है। वॉट्सऐप पर अगर आप किसी यूजर को कोई मैसेज भेजते हैं तो उसके पास मैसेज पहुंचते ही आपके पास डबल टिक दिखाई देता है। इसी तरह अगर आपने जिसे मैसेज भेजा है वो अगर आपके मैसेज को देख लेता है या फिर पढ़ लेता है तो ब्लू टिक दिखाई देता है।

कई बार हम इस स्तिथि में होते हैं कि हम नहीं चाहते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को पता चले कि उसके मैसज को हमने पढ़ लिया है या फिर आप अपना पर्सनल स्पेस चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप के सेटिंग्स में जाकर रिड रिसिप्ट को ऑफ करना होता है। ऐसा करने से आपको भी पता नहीं चल सकेगा कि आपके मैसेज को किसी ने पढ़ा है या नहीं। इसलिए, हम आज आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसमें रिड रिसिप्ट को ऑफ किए बिना सामने वाले को ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा।

आप इन स्मार्ट तरीकों से ब्लू टिक को छिपा सकते हैं

  • जैसे ही आपके फोन में मैसेज आए तो आप अपने स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन पैनल में जाएं और फ्लाइट मोड ऑन कर दें।
  • इसके बाद अपने वॉट्सऐप में जाकर सभी मैसेज पढ़ लें।
  • अब आप अपने वॉट्सऐप को बैकग्राउंड और फ्रंट से भी बंद कर दें।
  • फिर से नोटिफिकेशन पैनल में जाएं और फ्लाइट मोड ऑन कर दें।
  • ऐसा करने से मैसेज भेजने वाले के पास ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा और आप मैसेज भी पढ़ लेंगे। 
 यह भी पढ़ें:

Realme 2 की सेल फ्लिपकार्ट पर 4 सितंबर से शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स

स्मार्टफोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, हैक हो सकता है आपका डाटा

IFA 2018: LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 8K OLED टीवी, जानें क्या है खास फीचर्स