Threads यूजर्स के लिए Meta CEO मार्क जुकरबर्ग का बड़ा एलान, लाइव स्पोर्ट्स स्कोर App पर ऐसे कर सकेंगे चेक
अगर आप भी अलग-अलग स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। थ्रेड्स पर अब यूजर्स के लिए एक नया फीचर की सुविधा मिल रही है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बीते शुक्रवार को थ्रेड्स यूजर्स के लिए एक बड़ा एलान किया। इस एलान के मुताबिक थ्रेड्स यूजर्स अब ऐप पर ही लाइव स्पोर्ट्स स्कोर को चेक कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अलग-अलग स्पोर्ट्स को लेकर भारत ही नहीं, दुनिया भर में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।
आईपीएल मैच भी शुरू हो चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का ध्यान प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के दौरान भी मैच पर बना हुआ है।ऐसे में प्लेटफॉर्म को छोड़कर दूसरे सोर्स पर मैच का स्कोर चेक करना एक झंझट भरा काम हो सकता है।
मेटा सीईओ ने किया बड़ा एलान
इसी कड़ी में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बीते शुक्रवार को थ्रेड्स यूजर्स के लिए एक बड़ा एलान किया। इस एलान के मुताबिक, थ्रेड्स यूजर्स अब ऐप पर ही लाइव स्पोर्ट्स स्कोर को चेक कर सकेंगे।
इसका मतलब ये हुआ कि ऐप पर केवल क्रिकेट ही नहीं, दूसरे स्पोर्ट्स मैच के दौरान लाइव स्कोर चेक किया जा सकेगा।