TikTok faces ban in US: अमेरिका ही नहीं, इन देशों में बैन है टिकटॉक; भारत का नाम भी लिस्ट में शामिल
बीते बुधवार को टिकटॉक पर बैन लगाने वाले विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी साइन कर चुके हैं। इसके बाद अब कंपनी के पास दो विकल्पों में से एक को चुनने के लिए एक साल भर का ही समय होगा। ऐसे में सवाल यह कि क्या अमेरिका अकेला ऐसा देश है जो टिकटॉक को बैन करने की रणनीति पर काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका (US) ने चीनी कंपनी बाइटडांस से कहा है कि या तो वह अपना टिकटॉक ऐप किसी अमेरिकी खरीदार को बेच दे या इस पर बैन लगा दिया जाएगा।
बीते बुधवार को टिकटॉक पर बैन लगाने विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी साइन कर चुके हैं। इसके बाद अब कंपनी के पास दो विकल्पों में से एक को चुनने के लिए एक साल भर का ही समय होगा।ऐसे में सवाल यह कि क्या अमेरिका अकेला ऐसा देश है जो टिकटॉक को बैन करने की रणनीति पर काम कर रहा है। इस सवाल के जवाब में कहा जा सकता है कि अमेरिका टिकटॉक को बैन करने वाले देशों में अकेला नहीं है।
टिकटॉक पर प्राइवेसी, सिक्योरिटी और नैतिक चिंताओं को लेकर कई देश बैन कर चुके हैं। टिकटॉक को पूरी तरह बैन करने वाले देशों में भारत का नाम भी शामिल है।
इन देशों में बैन है टिकटॉक
भारत
टिकटॉक को भारत में 29 जून 2020 को बैन कर दिया गया था। इस चाइनीज ऐप को 58 दूसरे चाइनीज ऐप के साथ प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बैन कर दिया गया था।हालांकि, टिकटॉक इस बैन को लेकर भारत सरकार से कुछ बात कर पाता उससे पहले ही सरकार ने जनवरी 2021 में टिकटॉक को पूरी तरह से हमेशा के लिए बैन कर दिया।