Move to Jagran APP

कोई बिना परमिशन आपको वॉट्सऐप ग्रुप से नहीं कर सकेगा ऐड, ये है आसान तरीका

कभी कभी बगैर आपसे पूछ आपको किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया जाता है जो धीरे धीरे काफी प्रॉब्लम होने लगती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको यहां कुछ आसान टिप्स जो आपके बहुत काम आएंगे।

By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 07:36 AM (IST)
Hero Image
कोई आपको बिना परमिशन वॉट्सऐप ग्रुप नहीं कर पाएगा ऐड
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप भी WhatsApp Group में बार-बार ऐड होने से परेशान हैं? क्या आपको कोई भी किसी भी ग्रुप में आपकी अनुमति के बिना जोड़ देता है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि फालतू के ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचा जाए, तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। हम आपको यहां कुछ WhatsApp Tips देने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप खुद को किसी भी वाट्सऐप ग्रुप में जुड़ने से रोक पाएंगे। वॉट्सऐप की इस सेटिंग्स के बाद आपको बगैर आपके परमिशन के कोई भी व्यक्ति वॉट्सऐप ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा। तो आइए उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं.

ये हैं वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड होने से बचने के टिप्स

  • आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा
  • इसके बाद आपको राइड साइड में ऊपर की तरफ तीन डॉट पर क्लिक करना होगा
  • वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर आपको अकाउंट पर टैप करना होगा
  • इसके बाद प्राइवसी में जाकर आपको ग्रुप ऑप्शन पर टैप करना होगा
  • यहां आपको Everyone, My Contacts और My Contacts Except ऑप्शन मिलेगा
  • इन तीनों में से आपको My Contacts Except ऑप्शन को चुनना होगा
  • इसके बाद अब आपको उन कॉन्टैक्ट का चुनाव करें, जो आपको ग्रुप में ऐड कर सकें
  • इस प्रॉसेस के बाद आपको और कोई भी किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा
आपको बता दें कि बहुत जल्द मल्टी डिवाइस सपोर्ट देखने को मिलेगा। वॉट्सऐप मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यह फीचर एक वॉट्सऐप अकाउंट को अधिकतम चार डिवाइस में लॉग-इन की इजाजत देता है। यह फीचर यूजर्स को सेकेंड्री डिवाइस में लॉग-इन की इजाजत देता है, जिस वक्त प्राइमरी डिवाइस इंटरनेट से ना कनेक्ट हो।

डिसअपियरिंग मीडिया फाइल्स

वॉट्सऐप डिसअपियरिंग मीडिया फाइल्स को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह फीचर यूजर्स को एक बार मीडिया फाइल्ड देखने की इजाजत देता है। इसके बाद मीडिया फाइल डिलीट हो जाती है। कुछ इसी तरह का फीचर इंस्ट्ग्राम में दिया गया है। इस फीचर को मैन्युअली चैट सेटिंग में इनेबल किया जा सकेगा।