मोटा खर्चा कर खरीदे थे Apple AirPods लेकिन साउंड को लेकर आती है परेशानी, इन टिप्स से बनेगी बिगड़ी बात
म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं और ऑडियो डिवाइस के लिए अच्छे ब्रांड पर पैसे लगाते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। एपल एयरपोड्स को लेकर कई बार साउंड की परेशानी आती है। अगर आपके ऑडियो डिवाइस में इस तरह की परेशानी आ रही है तो कुछ टिप्स को फॉलो कर यह परेशानी दूर कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple AirPods दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक पॉपुलर ट्रू वायरलेस ईयरबड है।
अगर आप भी AirPodsका इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन किसी वजह से डिवाइस की साउंड क्वालिटी को लेकर परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।इस आर्टिकल में आपको Apple AirPods की खराब साउंड क्वालिटी को ठीक करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं-
सही ईयरटिप का करें इस्तेमाल
AirPods Pro यूजर्स अलग-अलग ईयर टिप्स के साथ डिवाइस को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक सही ईयरटिप इस्तेमाल करते हैं तो ईयर कैनल के लिए अच्छी सील बनाई जा सकती है।साउंड को लेकर आने वाले परेशानी को बहुत हद तक इस ट्रिक से ठीक किया जा सकता है।