Gmail Trick: गलत भेजे गए मेल को डिलीट करने से लेकर म्यूट फीचर तक, ट्राई करें जीमेल के ये 5 कीबोर्ड शॉर्टकट
Top 5 Gmail keyboard shortcuts स्टूडेंट से लेकर ऑफिस जाने वाले लगभग सभी लोग Gmail का इस्तेमाल करते ही होंगे। आपके टाइम को सेव करने के लिए हम 5 कीबोर्ड शॉर्टकट लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने काम को और जल्दी कर सकते हैं। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 22 May 2023 03:22 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google की तरह Gmail का इस्तेमाल लगभग हर यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस का काम हम सबसे ज्यादा इन ऐप का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप Gmail की कुछ तगड़ी ट्रिक्स के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आप अपने Gmail एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना सकते हैं।
आज हम आपको 5 ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपका काम काफी आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।
1.अनडू सेंड फीचर
अनडू सेंड फीचर जीमेल में देखने को मिलता है। कई बार हम जल्दबाजी में बिना किसी डॉक्यूमेंट या किसी अटैचमेंट के बिना मेल कर देते हैं। कई बार तो गलती की वजह से मेल गलत जगह चला जाता है। ऐसे में हम कुछ नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।
इस फीचर को इस्तेमाल करने से पहले आपको Gmail की सेटिंग पर जाना होगा। फिर आपको Undo Send का विकल्प मिलेगा। इसे आपको एक्टिव कर देना है। जब भी आप मेल करेंगे तो आपको एक छोटी-सी विंडो में Message Sent और Undo का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अगर आपने गलती से मेल कर दिया है तो आप उसे Undo कर सकते हैं।
2.म्यूट फीचर
कई बार हम अपने जीमेल का इस्तेमाल कई वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए करते हैं। ऐसे में हमारा इनबॉक्स कई प्रमोशन ईमेल और फालतू ईमेल से भर जाता है। ऐसे मेल्स से छुटकारा पाने के लिए इन मेल को सेलेक्ट करना है उसके बाद उस मेल के ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक कर Mute ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। ऐसा करने के बाद ऐसे फालतू मेल्स आपके इनबॉक्स के बजाए Archive में चले जाएंगे।