हीरों से जड़े इस फोन की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश, इन पांच डिवाइस की होती है महंगे Smartphone में गिनती
अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे महंगा फोन कौन-सा है तो ज्यादातर यूजर के जेहन में सैमसंग और आईफोन के हाई-एंड मॉडल का नाम ही आएगा। इन फोन की कीमत लाखों में होती है। हालांकि क्या आप जानते हैं सबसे महंगे फोन की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ो में है। जी हां प्रीमियम ब्रांड Caviar करोड़ों के फोन मार्केट में पेश करता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम फोन की बात आने पर iPhone 15 Pro Max का ख्याल हर किसी के जेहन में आना लाजमी है। इसके अलावा, सैमसंग के Samsung Galaxy Z Fold 5 की ही बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 2,00,000 रुपये पड़ती है।
लेकिन क्या आपने कभी लग्जरी फोन को लेकर कैवियार (Caviar) का नाम सुना है। अगर नहीं, तो जानना चाहिए। यह एक ऐसा प्रीमियम ब्रांड है, जो फोन को लग्जरी बनाने के लिए मेटल और जेम का खास तरीके से इस्तेमाल करता है।
इस आर्टिकल में इस प्रीमियम ब्रांड के पांच ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी गिनती टॉप एक्सपेंसिव फोन में होती है-
Caviar Diamond Snowflake
iPhone 15 Pro Max: इस फोन की कीमत लगभग 4.68 करोड़ रुपये की पड़ती है। डिवाइस लग्जरी फोन की कड़ी में हीरों के साथ लाया जाता है।
Caviar Daytona iPhone 15 Pro Max
iPhone 15 Pro Max को कंपनी करीब 1.57 करोड़ रुपये की कीमत में पेश करती है। इस फोन को एक्सपेंसिव बनाने के लिए कंपनी एक प्रीमियम मटीरियल का इस्तेमाल करती है।