Move to Jagran APP

शानदार फीचर्स वाले ये हैं टॉप-5 स्मार्टफोन, कीमत है 10,000 रुपये से कम

आज की खबर बेहद खास है। क्योंकि हम आपको यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा हैंडसेट के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 10000 रुपये से कम है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:59 AM (IST)
Hero Image
Redmi 9i स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन बेहद लोकप्रिय हैं। इन स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि अब कंपनियां ज्यादातर बजट स्मार्टफोन उतार रही हैं। हालांकि, काफी संख्या में स्मार्टफोन होने के कारण सही फोन चुनना थोड़ा मुश्किल हो गया है। इसलिए आज हम आपके लिए यहां टॉप-5 स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इनमें आपको शानदार कैमरा से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगी। आइए इन स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर...

ये भी पढ़ें - 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव

नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर

Gionee Max

कीमत: 5,499 रुपये

Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में  1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee Max स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा bokeh लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Moto E7 Power

कीमत: 8,299 रुपये

Moto E7 Power में 6.5 इंच का मैक्सविजन एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कि वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Helio G25 चिपसेट पर पेश किया गया है। Moto E7 Power में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है जबकि इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए Moto E7 Power स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 9i

कीमत: 8,299 रुपये

Redmi 9i में 6.53 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। साथ ही इस इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने Redmi 9i स्मार्टफोन के रियर में 12MP का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi 9i स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Realme Narzo 30A

कीमत: 9,999 रुपये 

Realme Narzo 30A स्मार्टफोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। Realme Narzo 30A में MediaTek Helio G85 का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक गेमिंग प्रोसेसर है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 30A को ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा।इसका अपर्चर f/2.2 है। जबकि सेकेंड्री लेंस के तौर पर मोनोक्रोस सेंसर का सपोर्ट मिलेगा, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। फोन सुपर नाइट मोड, क्रोम बूस्ट, पोर्टेट मोड दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

नोट: 10,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।