Move to Jagran APP

10,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये टॉप-5 स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी और 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

10000 रुपये कम कीमत वाले स्मार्टफोन की बात करें तो इस प्राइस लिस्ट में भारतीय बाजार में कई सारे ऑप्शन मौजूद है। जिसमें अधिकतम 6000mAh की बैटरी और 48MP का कैमरा दिया गया है। इन सभी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स अगल-अलग स्मार्टफोन के हिसाब से अलग हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 21 Dec 2021 07:37 AM (IST)
Hero Image
फोटो क्रेडिट - दैनिक जागरण फाइल फोटो
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में बजट स्मार्टफोन को काफी पसंद दिया गया है। अगर बात 10,000 रुपये कम कीमत वाले स्मार्टफोन की बात करें, तो इस प्राइस लिस्ट में भारतीय बाजार में कई सारे ऑप्शन मौजूद है। जिसमें अधिकतम 6000mAh की बैटरी और 48MP का कैमरा दिया गया है। इन सभी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स अगल-अलग स्मार्टफोन के हिसाब से अलग है। ग्राहक अपनी पसंद कि हिसाब से स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं। आइए देखते हैं इन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट

Infinix Hot 10s

  • कीमत -9,999 रुपये
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1640×720 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में एंड्राइड 11 बेस्ड XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लेंस है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme C11

  • कीमत - 9,390 रुपये
Realme C11 2021 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 1.6GHz का ऑक्टा-कोर UniSoC SC9863 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिंगल 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Realme C11 2021 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tecno Spark 8T

  • कीमत - 8,999 रुपये
स्पार्क 8T में 6.6 इंच का बड़ा फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.3% है। ऑल-न्यू स्पार्क 8T अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसे 50MP ड्यूल एआई रियर कैमरे और क्वॉड फ्लैश लाइट के साथ पेश किया गया है। स्पार्क 8T का रियर कैमरा एफ 1.6 अपर्चर के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 एमपी का कैमरा दिया गया है। स्पार्क 8T स्मार्टफोन 2.3 गीगाहटर्ज के ऑक्टा-कोर हीलियो जी 35 गेमिंग प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड एचआईओएस 7.6 के साथ आता है। स्पार्क 8T में पावरफुल 5000 एमएच की बैटरी है।

Redmi 9

  • कीमत - 9,499 रुपये
Redmi 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है।

Realme Narzo 30A

  • कीमत -8,999 रुपये
कंपनी ने Realme Narzo 30a स्मार्टफोन में 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट दी गई है। यह डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा मोनोक्रोम लेंस है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।