स्मार्टवॉच यूजर्स को इन 5 फीचर्स का जरूर करना चाहिए इस्तेमाल, कहीं आप तो नहीं अब तक अनजान?
Top 5 Smartwatch Features आज अलगभग सभी के हाथों में स्मार्टवॉच देखने को मिल जाती है। मार्केट में स्मार्टवॉच के कई ऑप्शन मौजूद हैं। आज हम आपको 5 ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने स्मार्टवॉच में इस्तेमाल कर सकते हैं। (फाइल फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 30 Mar 2023 03:25 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टवॉच का इस्तेमाल लगातार बढ़ते जा रहा है। कंपनियां रोज नए-नए फीचर से लैस स्मार्टवॉच लॉन्च करते जा रही हैं। हेल्थ से लेकर स्पोर्ट्स को ट्रैक करने तक हम इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में अब स्मार्टवॉच के ढेरों ऑप्शन मौजूद हो गए हैं। अब स्मार्ट फीचर से लैस वॉच खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
पहले के मुकाबले अब स्मार्टवॉच काफी ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं। अब स्मार्टवॉच से ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर से लेकर फीमेल हेल्थ तक इसका इस्तेमाल होने लगा है। आज हम आपको स्मार्टवॉच के 5 ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके इस्तेमाल करने ही चाहिए।
ब्लूटूथ कॉलिंग
ब्लूटूथ कॉलिंग सबसे आम फीचर में से एक है जो आप इन दिनों किसी भी स्मार्टवॉच पर पा सकते हैं। आज भी सस्ती घड़ियाँ बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती हैं और यूजर को सीधे अपनी घड़ी से कॉल लेने की अनुमति देती हैं। यह फीचर तब काम आ सकती है जब आपके हाथ व्यस्त हों या आप अपने फोन को अपने साथ नहीं ले जा रहे हों।म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल
स्मार्टवॉच एक म्यूजिक के साथ भी आती हैं जो यूजर को फोन पर म्यूजिक प्लेबैक को वायरलेस तरीके से कंट्रोल करने का ऑप्शन देती है। आप अपनी स्मार्टवॉच से म्यूजिक को बंद, चालू, स्किप जैसे काम कर सकते हैं। कैमरा कंट्रोल फीचर यूजर्स को फोन के कैमरे के शटर को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इस फीचर के साथ यूजर्स कैमरा को स्टैंड पर रख सकते हैं और वॉच का इस्तेमाल ग्रुप फोटो लेने के लिए कर सकते हैं।फाइंड माई फोन फीचर
हम सभी ने अपने जीवन में कम से कम एक बार फोन खो दिया है। स्मार्टवॉच फाइंड माई फोन फीचर का इस्तेमाल करके आपके घर में फोन खोजने में आपकी मदद कर सकती हैं। यह फीचर अभी महंगी स्मार्टवॉच में देखने को मिलता है।