भारत में मौजूद हैं कई सस्ते 5G स्मार्टफोन, खरीदना चाहते हैं तो यहां देखें पूरी लिस्ट
कई स्मार्टफोन अब तक भारतीय बाजार में अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। लेकिन यूजर्स इनके बजट को लेकर कंफ्यूज हैं और ऐसे में हम यहां भारत में मौजूद सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।
By Renu YadavEdited By: Updated: Sat, 24 Apr 2021 07:20 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तो 5G फोन्स दस्तक दे चुके हैं लेकिन यूजर्स को लगता है कि केवल महंगे फोन में ही 5G सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, ऐसा नहीं है क्योंकि अब बाजार में आपको कम कीमत में भी कई ऐसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे जो कि 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। लेकिन बता दें कि भारत में 5G लॉन्च तो हो चुुका है लेकिन अभी रोलआउट नहीं किया गया लेकिन इससे पहले 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। 5G के आते ही आप अपने फोन में इस नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। आज हम भारतीय बाजार में मौजूद सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।
Xiaomi Mi 10i 5Gकीमतः 20,999 रुपये
सबसे पहले बात करते हैं Xiaomi Mi 10i 5G स्मार्टफोन की तो बता दे कि यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यूजर्स को 4820mAh की बैटरी दी गई है।
Realme X7 5G
कीमतः 19,999 रुपयेRealme X7 5G स्मार्टफोन कीमत वाला एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन है और एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में यूजर्स को पावर बैकअप के लिए 4,310mAh की बैटरी मिलेगी।
Moto G 5Gकीमतः 20,999 रुपये Moto G 5G फास्ट परफाॅर्मेंस के साथ आने वाला 5G रेडी स्मार्टफोन है। Moto G 5G को Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
OnePlus Nordकीमतः 24,999 रुपये OnePlus ने अर्फोडेबल रेंज के तहत OnePlus Nord को पेश किया था जो कि 5G स्मार्टफोन है। इसमें फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए 32MP + 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G 5G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और 6.44 इंच का डिस्प्ले मौजूद है।