फोन नंबर से ट्रैक करना चाहते हैं लोकेशन तो ये टिप्स आएंगी आपके काम, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आप किसी की लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं और आपको पता नहीं कि कैसे करें तो आज हम आपको बताएंगे कि किन-किन तरीकों से आप लोकेशन के ट्रैक कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 14 Jun 2023 06:55 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वैसे तो बिना किसी की मर्जी के उनका लोकेशन ट्रैक करना सही नहीं है, लेकिन कभी-कभी ऐसे स्थिति आ जाती हैं कि ऐसा करना हमारी मजबूरी बन जाती है। खासकर मां बाप के लिए, क्योंकि उनको अपने बच्चे के बारे में हर संभव जानकारी रखनी पड़ती है।
फोन से करें लोकेशन ट्रैक
चिंतित माता-पिता के लिए यह उत्सुक होना काफी आम है कि उनका बच्चा कहाँ है और क्या कर रहा है। ऐसे में वह अपने बच्चों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में आप न केवल उस व्यक्ति की लोकेशन जान सकते हैं जिसे आप ट्रैक कर रहे हैं, बल्कि उन सभी लोकेशन की हिस्ट्री को भी ट्रैक कर सकते हैं, जहां वे गए हैं।
ऐप्स से हो जाएगा काम
अब आपको किसी को ट्रैक करने के लिए किसी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइटर से संपर्क करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, आप सेल फोन ट्रैकिंग एप्लिकेशन की मदद से किसी सेल फ़ोन लोकेशन को उसके नंबर से ट्रैक कर सकते हैं।इन ऐप्स का कर सकते हैं उपयोग
- mSpy
- uMobix
- Mobilespy
- Minspy
- Spyera
ऐप को डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान
कृपया ध्यान दें, एप्लिकेशन जो आपको फ़ोन नंबर द्वारा स्थान ट्रैक करने की अनुमति देते हैं, स्पाइवेयर श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप किसी ऐप का उपयोग करने से पहले उसे मान्य करने के लिए अपनी रिसर्च करें। रियल-टाइम लोकेशन अलर्ट के लिए जियो-फेंसिंग जैसी एडवांस फीचर की तलाश करें। हमें लगता है कि यह सबसे अच्छा होगा यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन के प्ले स्टोर पर प्ले प्रोटेक्ट को अक्षम कर दें, ताकि ऐसे ऐप इंस्टॉल करते समय कोई समस्या न हो।Google Maps की मदद से ट्रैक कर सकेंगे लोकेशन
Google मैप्स पर किसी फोन नंबर को ट्रैक करने के लिए, उसे पहले Google पर रजिस्टर करने की जरूरत होती है। अगर नंबर रजिस्टर्ड है, तो बस नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें-- सबसे पहले अपने Android या टेबलेट पर Google Maps खोलें।
- अब अपने Google अकाउंट में साइन इन करें।
- वह नंबर खोजें जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं।
- अब नंबर चुनें ।
- इसके बाद कॉन्टैक्ट डिटेल आपको स्क्रीन के नीचे उपलब्ध हो जाएगा।