Move to Jagran APP

Twitter पर लाइव जाने से पहले फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह लाइव लोगों से कनेक्ट किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 28 May 2020 06:46 PM (IST)
Twitter पर लाइव जाने से पहले फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले दो महीनों से देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोग डिजिटली एक-दूसरे से कनेक्ट हो रहे हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। इंटरनेट का इस्तेमाल करके लोग अपने नए हुनर और टैलेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। आम लोग हों या सेलिब्रिटिज, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉकडाउन के दौरान अपना समय कैसे बीता रहे हैं, शॉर्ट वीडियोज या फिर लाइव आकर लोगों को बता रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह लाइव लोगों से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियोज, हाइलाइट्स और ब्रॉडकास्ट भी शेयर कर सकते हैं। आज हम आपको Twitter के ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

लाइव वीडियो

Twitter जैसे इंगेजिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो शुरू करने के लिए आपको ट्वीट कम्पोज बॉक्स में जाना होगा। इसके बाद आपको कैमरा आइकन पर टैप करना होगा। जैसे ही आप कैमरा आइकन पर टैप करेंगे आपको LIVE ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके बाद बाद आप उस पर टैप करके लाइव आ सकेंगे और अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्ट हो सकेंगे। वीडियो कम्प्लीट होने के बाद आप स्टॉप पर टैप करके लाइव फीड को एंड कर सकते हैं। आप अपने ट्विटर के होम टाइमलाइन पर किसी भी लाइव वीडियो को डिस्कवर कर सकते हैं।

लोगों के साथ कैसे हो इंगेज

Twitter पर भी आप अपने लाइव वीडियो फीड में किसी यूजर के साथ इंगेज हो सकते हैं। इसके लिए आपको ट्विट कम्पोज बॉक्स में जाकर LIVE जाना होगा। इसके बाद आपको अपने ब्रॉडकास्ट में व्यूअर्स को ज्वॉइन करने के रिक्वेस्ट को अलाउ करना होगा। इसके लिए आपको Go Live की बगल में बने फेस बटन को टैप करना होगा। इस तरह से आप अपने लाइव ब्रॉडकास्ट में किसी गेस्ट को ज्वॉइन करा सकेंगे। आप अपने लाइव ब्रॉडकास्ट में किसी पर्टिकुलर गेस्ट को ज्वॉइन करना चाहते हैं तो व्यूअर्स में से उस गेस्ट को पिक करके इन्वाइट कर सकते हैं। अगर, गेस्ट ने आपके इनविटेशन को एक्सेप्ट कर लिया तो आप उस गेस्ट के साथ Twitter पर लाइव आ सकेंगे। 

लाइव वीडियो को कैसे करें मैनेज

आप अपने लाइव वीडियो को दो तरीकों से शेयर कर सकते हैं। लाइव आने के बाद आप ट्विट या फिर डायरेक्ट मैसेज या लिंक शेयर करके अपने लाइव वीडियो को किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। दूसरा तरीका ये है कि आप लाइव वीडियो को किसी ट्विट के रिप्लाई में भी लिंक के जरिए शेयर कर सकते हैं। 

Twitter ऐप यूजर्स लाइव वीडियो के थंबनेल इमेज भी बदल सकते हैं। साथ ही, अपने लाइव ब्रॉडकास्ट का कस्टम स्टार्टिंग प्वॉइंट भी रख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए लाइव ब्रॉडकास्ट के खत्म होने का इंतजार करना होगा। ब्रॉडकास्ट खत्म होने के बाद एडिट ब्रॉडकास्ट पर टैप करके आप अपने ब्रॉडकास्ट को अपने मुताबिक क्रॉप करके शेयर कर सकते हैं।