स्मार्टफोन का पासवर्ड भूलने पर इस तरह करें अपने फोन को अनलॉक
पासवर्ड भूलने पर इन तरीकों की मदद से आप मिनटों में अपने स्मार्टफोन को रिकवर कर सकते हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sun, 09 Sep 2018 10:51 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आप अपने स्मार्टफोन का पासवर्ड, पिन या पैटर्न भूल गए हैं, तो अब आपको परेशान या घबराने की जरुरत नहीं है। दरअसल कई बार मजबूत पासवर्ड के नाम पर यूजर ऐसा पासवर्ड सेट कर देते हैं जिसे वो बाद में भूल जाते हैं। ऐसे में इस परेशानी से बचने का एक आसान उपाए भी है जिसे हम आपको आज बताने जा रहे हैं। तो जानते हैं इन सिंपल स्टेप्स के बारे में।
Step 1: अपने स्मार्टफोन या पीसी के ब्राउजर पर https://myaccount.google.com/find-your-phone-guide टाइप करें और फिर इंटर कर दें।Step 2: अब अपने उस गूगल अकाउंट से लॉग-इन करें जिससे आपका स्मार्टफोन लिंक हो।
Step 3: एक बार लॉग इन होने पर अकाउंट से लिंक हुए डिवाइस की लिस्ट आपको दिखाई देने लगेगी। अपने उस स्मार्टफोन को सेलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।Step 4: इसके बाद आपको दूसरे स्क्रीन पर Lock your phone ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप या क्लिक करें।
Step 5: अब अपने पुराने पिन, पैटर्न या पासवर्ड के मुकाबले फोन का नया पासवर्ड सेट करें।Step 6: अब नीचे की तरफ बने Lock बटन पर क्लिक करें।
Step 7: अब अपने स्मार्टफोन में नए पासवर्ड को इंटर करें। आपका स्मार्टफोन अनलॉक हो जाएगा।Ok Google आ सकता है काम
अगर आपने अपने गूगल असिस्टेंट का सही से सेटअप किया होगा, तो आपने Unlock with voice फीचर को जरूर नोटिस किया होगा। यह फीचर आपके पुराने रिकार्ड किए हुए आवाज पर काम करता है। अगर यह फीचर आपके स्मार्टफोन में ऑन है, तो आपको अपना स्मार्टफोन अनलॉक करने के लिए बस Ok Google कहना होगा।यह भी पढ़ें:
Xiaomi Redmi Note 5 Vs Infinix Note 5: 10,000 रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे बेहतर भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से करें 4K क्वालिटी में वीडियो शूट
मोबाइल से भी सस्ती कीमत में खरीदें 20 इंच का LED TV, कीमत 5,499 रुपये से शुरू