Move to Jagran APP

Lava Yuva 3: 8GB तक रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है लावा का नया फोन, 7 हजार रुपये से कम शुरुआती कीमत

लावा ने फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ही भारतीय ग्राहकों के लिए Lava Yuva 3 लॉन्च किया है। लावा का न्यूली लॉन्च्ड फोन 7 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लावा के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 05 Feb 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
Lava Yuva 3: 8GB तक रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है लावा का नया फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ही भारतीय ग्राहकों के लिए Lava Yuva 3 लॉन्च किया है।

लावा का यह फोन 7 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लावा के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

कब होगी फोन की पहली सेल

लावा के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन Lava Yuva 3 की पहली सेल 7 फरवरी को होने जा रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक इस फोन की खरीदारी अमेजन से कर सकते हैं।

आइए जल्दी से लावा के न्यूली लॉन्च्ड फोन की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-

Lava Yuva 3 के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- लावा का यह फोन Octa-Core Unisoc T606 (2x A75 1.6GHz + 6x A55 1.6GHz) 12nm प्रोसेसर, Mali-G57 MC2 650MHz GPU के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले-Lava Yuva 3 फोन 6.5-inch HD+ डिस्प्ले, 90Hz refresh rate के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- लावा के इस फोन को कंपनी 4GB+4GB रैम के साथ पेश करती है। इसके अलावा फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB UFS 2.2 में खरीद सकते हैं।

माइक्रोएसडी कार्ड के साथ स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा-लावा का यह फोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, LED Flash के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी- लावा का यह फोन 5000mAh बैटरी और 18w चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- लावा का न्यूली लॉन्च्ड फोन Android 13 पर रन करता है। कंपनी इस फोन में Android 14 अपडेट और हर तिमाही पर दो सालों के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है।

कलर ऑप्शन- Lava Yuva 3 को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Eclipse Black, Cosmic Lavender और Galaxy White में पेश किया है।

अन्य फीचर्स- लावा का यह फोन 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, USB Type-C, Side-mounted fingerprint scanner, 3.5mm audio jack, FM Radio, Dual SIM (nano + nano + microSD)

के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः itel P-series: 50MP AI Dual कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ आ रहे दो नए फोन, इन खूबियों से हटा पर्दा

Lava Yuva 3 स्मार्टफोन की कीमत

लावा के न्यूली लॉन्च्ड फोन को 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज के साथ 6,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इस फोन का टॉप वेरिएंट 4GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ 7,299 रुपये में लॉन्च किया गया है।