Move to Jagran APP

Upcoming Smartphone April 2024: इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये तगड़े फोन, OnePlus से होगी शुरुआत

Upcoming Smartphone 2024 एक नया फोन खरीदने का प्लान है तो ये जानकारी आपके काम की साबित होगी। इस महीने की शुरुआत यानी आज से एक के बाद एक फोन लॉन्च होंगे। आज OnePlus Nord CE4 लॉन्च होगा। इसके बाद रियलमी और कई दूसरे फोन लॉन्च होंगे। इन फोन के की फीचर्स को लेकर जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 01 Apr 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
Upcoming Smartphone 2024: इस हफ्ते लॉन्च होने जा रहे हैं ये तगड़े स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस हफ्ते एक के बाद एक चार नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। शुरुआत आज से OnePlus Nord CE4 से होगी। इसके बाद रियलमी, मोटोरोला के नए फोन मार्केट में एंट्री लेंगे-

आइए जल्दी से इन फोन की डिटेल्स चेक कर लेते हैं-

OnePlus Nord CE4 (लॉन्च डेट- 1 अप्रैल 2024)

OnePlus Nord CE4 को कंपनी 1 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज कंपनी ने अमेजन पर जारी किया है।

प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3

डिस्प्ले- FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट

रैम और स्टोरेज- LPDDR4X 8GB Ram, UFS 3.1 256GB स्टोरेज

चार्जिंग- फोन 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Best Camera Smartphone 2024: 25 हजार रुपये तक के बजट में आते हैं ये बेस्ट कैमरा फोन, नथिंग से लेकर रियलमी तक शामिल

realme 12x (लॉन्च डेट- 2 अप्रैल 2024)

realme 12x को कंपनी 2 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है।

प्रोसेसर- Dimensity 6nm 5G

बैटरी-5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग

Motorola edge 50 Pro (लॉन्च डेट- 3 अप्रैल 2024)

Motorola edge 50 Pro को मोटोरोला 3 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन के लगभग सभी स्पेक्स को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।

प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3

डिस्प्ले- 6.7 इंच 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस , HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन

कैमरा-50MP रियर कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 13MP मैक्रो, 50MP सेल्फी कैमरा

बैटरी-50W वायरलेस चार्जिंग, 125W चार्जिंग